Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun
Burhans Tea स्वाद जिसके लिए हम और आप दूर तक ढूंढते हुए दुकानों पर पहुँच जाते हैं लेकिन अक्सर अपने करीबी ही मौजूद बेहतरीन स्वाद को हम देख ही नहीं पाते हैं। आज हम आपको देवभूमि की संजीवनी बूटी यानि फायदेमंद औषद्धीय फूल बुरांश की चाय के बारे में बताने जा रहे हैं।

Burhans Tea बुरांश चाय की खासियत हज़ार
- पहाड़ों की सफ़ेद बर्फीली वादियों में सुर्ख लाल रंगों की हरी भरी डालियाँ जब ठंडी हवाओं में इठलाती हैं तो सैलानियों की नज़र भी उधर ही थम सी जाती है। आज जब जंक फ़ूड और कोल्ड ड्रिंक्स को हमने अपनी कमज़ोरी बना ली है तब इस मुश्क्लि दौर में यही लाल बुरांश के फूल हमारे सेहत के लिए एक कुदरत के अनमोल उपहार जैसा नज़र आने लगा है।

- Burhans Tea जी हाँ सही पढ़ा आपने , उत्तराखंड की चाय में अब औषधीय गुणों से भरे फूल-पौधों का स्वाद भी मिलेगा। उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड यह पहल करने जा रहा है। इसके तहत बुरांश, टिमरु, हल्दी, तुलसी व अदरक का फ्लेवर ‘उत्तराखंड-टी’ में देने की तैयारी है। बोर्ड ने क्वालिटी कंट्रोल अथारिटी आफ इंडिया को सैंपल भेजे हैं। वहां से हरी झंडी मिलते ही राज्य में ‘फ्लेवर्ड टी’ का उत्पादन शुरू हो जाएगा। यह चाय मार्च के अंत से मई तक हिमालयी क्षेत्र की ठंडी पहाड़ियों में खिलने वाले सुर्ख लाल रोडोडेंड्रोन फूलों की सूखी पंखुड़ियों से बनती है। बुरांश चाय पाचन में सहायक, एलर्जी से लड़ने और फेफड़ों की सेहत में सुधार के अलावा इसके सूजन कम करने वाले गुणों के लिए जानी जाती है।
- Burhans Tea रोडोडेंड्रोन फूलों की पंखुड़ियों को हाथ से चुना जाता है, फिर धूप में सुखाया जाता है और चीनी के साथ पानी में उबाला जाता है। इससे छानने और परोसने से पहले, स्वाद को बढ़ाने के लिए तुलसी के पत्ते और कुछ ग्रीन टी भी डाली जाती है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर उत्तराखंड टूरिज्म ने बुरांश चाय की एक पोस्ट डालते हुए लिखा- “लव एट फर्स्ट सिप ! “

- Burhans Tea बुरांश चाय को ठंडे या गर्म पेय के रूप में दिन में किसी भी समय लिया जा सकता है। इस ‘फूलदार’ मिश्रण की तरह, ‘फ्रूटी’ आइस्ड टी इस गर्मी में चाय प्रेमियों को तेजी से आकर्षित कर रही है। विशेष रूप से सेब और अंगूर की आइस्ड टी, जो अपने एंटीऑक्सीडेंट बूस्ट के लिए जानी जाती हैं। भारतीय चाय बोर्ड ने कू यूजर्स से उनकी चाय की पसंद के बारे में पूछा- “आइस्ड टी का आपका पसंदीदा फ्लेवर कौन सा है?”

- Burhans Tea तो आप भी अगर पहाड़ों में बलखाते बुरांश की डालियों को देखकर वाह वाह कहते हैं , तो तैयार हो जाइये अब यही सुन्दर बुरांश स्वादिष्ट स्वाद के साथ स्वास्थ्य के फायदे के लिए आपके होंठो तक पहुँचने वाला है … फिर आप कहियेगा वाह बुरांश
पढ़िए रोचक कहानी – ताबूत का अश्लील विज्ञापन क्यों ? https://shininguttarakhandnews.com/bikini-models-viral-news/