Cabinet Minister Reshuffle नवरात्री में बदल सकती है धामी कैबिनेट की सूरत , तीन से चार नए चेहरे हो सकते हैं शामिल , सीनियर और युवा विधायकों को मिल सकता है मौका , विवादों में उलझे मौजूदा मंत्रिओं को किया जा सकता है बाहर कुछ ऐसी ही सुगबुगाहट एक बार फिर तेज़ हो गयी है। अचानक प्रदेश में आये भर्ती घोटाले के तूफ़ान में पहले 100 दिन की सफलता के बाद विजन 2025 की ओर आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार को परेशान कर दिया है। चारों तरफ नियुक्तियों और भर्तियों में गड़बड़झाले और यूकेएसएसएससी के साथ साथ विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले को लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़े एक्शनमें दिख रहे हैं।
Cabinet Minister Reshuffle : मंत्रिमंडल बदलने की उलटी गिनती शुरू

- Cabinet Minister Reshuffle विधान सभा अध्यक्ष की जाँच रिपोर्ट का इंतज़ार सब कर रहे हैं। नए सिरे से एग्जाम कराये जाने की व्यवस्था भी तय कर दी गयी है। दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है। इन सबसे अलग एक और हवा बनती दिख रही है और वो है मंत्रिमंडल में उलटफेर की संभावना से जुडी हुई। आज परिस्थिति ये है कि बीते कई दिनों से भाजपा पार्टी के कुछ मंत्रियों के नाम विधानसभा भर्ती घोटाले में आने के बाद से राज्य की भाजपा सरकार की देहरादून से दिल्ली तक किरकिरी हो रही है। दूसरी तरफ यूकेएसएसएससी पेपर लीक और भर्ती घोटालों और कई परीक्षाओं में धांधली सामने आने के बाद से प्रदेश के युवा बेरोजगारों में रोष है तो तमाम राजनीति व सामाजिक संगठन आंदोलन पर है।

- Cabinet Minister Reshuffle इस सब के बीच सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में इन दोनों ही मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब बड़े बदलाव का प्लान बी तैयार कर चुकी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि दिल्ली में नड्डा और अन्य कई बड़े नेता उत्तराखंड नेतृत्व से खुश नहीं हैं। ऐसे में बहुत संभव है कि अगले कुछ दिनों में ही पहाड़ की पॉलिटिक्स में बड़ा उलटफेर दिखे और टीम धामी के कई चेहरे बदल दिए जाए।

- Cabinet Minister Reshuffle गाहे बगाहे अफवाह भी उड़ती रही है कि प्रदेश में जल्द ही बड़े फेरबदल के साथ तीन से चार नए मंत्री बनाये जा सकते हैं और उन मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिनकी या तो रिपोर्ट कमज़ोर है या फिर वो जाँच की आंच में आ सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि मौजूदा हालात पर भाजपा आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट भी मांगी थी। जिसके बाद संभावना जताई जा रही हैं कि पितृपक्ष समाप्त होते ही,शारदीय नवरात्रि में उत्तराखंड में राज्य मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल दिखा जा सकता है।

- Cabinet Minister Reshuffle इस बीच एक बार फिर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं तो देहरादून में नेताओं मंत्रियों की धड़कन बढ़ गयी है। माना जा रहा हैं कि बहुत जल्द उत्तराखंड में राज्य मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की छुट्टी होना तय बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ सीनियर और युवा विधायकों ने तो दिल्ली हेड क्वाटर से सीएम दरबार तक अपनी जुगत लगानी भी शुरू कर दी है। हांलाकि अंदर के सूत्र बताते हैं कि इस बार नए चेहरों का फैसला बहुत सख्त जाँच पड़ताल के बाद हाईकमान की झंडी मिलने के बाद ही होगा।
रोंगटे खड़े कर देंगी यह 1 प्रेम कहानी , आप भी रहे चौकन्ने https://shininguttarakhandnews.com/horrible-love-story-viral/

विशेष नोट – खबर मीडिया और पार्टी सूत्रों पर आधारित है