टिहरी: Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. चारधाम को लेकर जिला प्रशासन भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने इसी क्रम में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जाएजा लिया. जिलाधिकारी दीक्षित ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34, भद्रकाली में परिवहन और पुलिस की चेक पोस्ट, खारास्रोत पार्किंग, तपोवन में परिवहन की चेकपोस्ट, बजरंग सेतु आदि का स्थलीय निरीक्षण किया.
एनएच-34 के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चोपड़ियाली, खाड़ी, ताछिला, बगड़धार आदि संवेदनशील स्थानों पर मरम्मत कार्यों की जानकारी ली. खाड़ी में मरमत कार्यों को लेकर बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि कार्यों की स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारी को यात्रा से पूर्व सड़कों से मलबा हटाने, सड़क किनारे नालियों की सफाई करवाने, झाड़ी कटान और रंग रोगन करने को कहा. खाड़ी में सड़क से मलबा हटाते हुए ब्लैक कोड करने, पैराफिट बनाने, क्रैश बैरियर और साइनेज लगाने के निर्देश दिए. ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो.
जिलाधिकारी ने एआरटीओ से वाहन स्पीड मीटर की जानकारी लेते हुए ताछिला में लगाए गए वाहन स्पीड मीटर का निरीक्षण किया. एआरटीओ ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों की गति मापने के लिए एक वाहन स्पीड मीटर एनएच-7 पर साकनीधार में लगाया गया है. जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारी को बगड़धार में चारधाम यात्रा के दौरान टाइम मशीन लगाकर रखने को कहा. ताकि चारधाम यात्रा सुगमता से संचालित होती रहे.(Chardham Yatra 2025)
इसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने एसएसपी आयुष अग्रवाल के साथ चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्थाओं के मद्देनजर भद्रकाली में चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारी को भद्रकाली चौराहा पर बने डाइवर्जन के डिजाइन को ठीक करने, ईओ नरेंद्रनगर को पेयजल और शौचालयों की उचित व्यवस्था करने साथ ही यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित यातायात हेतु बैरियर लगाने के निर्देश दिए.
टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मुताबिक, चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां गतिमान हैं. सभी तैयारियां 15 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी. खासकर नेशनल हाईवे, गंगोत्री हाईवे और बदरीनाथ हाईवे की सड़कें ठीक की जा रही हैं. जहां-जहां सड़कों पर मलबा पड़ा है, उसे हटाया जा रहा है. जो लैंड स्लाइड जोन है, वहां पर सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है.(Chardham Yatra 2025)
टिहरी डीएम ने बताया कि यात्रा मार्ग पर जो भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, वहां डॉक्टर, एंबुलेंस और दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है. जहां यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है वहां पर अतिरिक्त पुलिस, सुरक्षा कर्मी लगाए जाएंगे. 1 अप्रैल से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही जगह-जगह बोर्ड बैनर भी लगाए जाएंगे जिसमें बेसिक जानकारी होगी.