Child with Mobile Phone ज्यादा मोबाइल देखने से बच्चे की मौत !

Child with Mobile Phone आजकल के बच्चे हर वक्त मोबाइल फोन चलाते ही नजर आते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और खेलकूद सभी चीजों पर बुरा असर पड़ रहा है. आपका भी बच्चा अगर दिन-रात बस फोन पर ही लगा रहता है जिस कारण आप परेशान हैं तो खबर पढ़िए। हर दिन की तरह यह शाम भी आम थी. सूरज धीरे-धीरे ठंडे, बर्फीले बादलों को आगोश में जा रहा था. मां रसोई में व्यस्त थीं. पिता पास ही आंगन में अपने काम में व्यस्त थे. घर में 10 साल का मयंक पलंग पर लेटे-लेटे रील देख रहा था. किसी को नहीं पता था कि अगले पल ही ये खुशियां मातम में बदलने वाली हैं. मयंक का शरीर अचानक ढीला पड़ा और वह पलंग से नीचे लुढ़क गया. गिरने की आवाज सुनकर परिजन घर में दौड़े, लेकिन तबतक मयंक की सांसें थम चुकी थीं.

घर का खुशियों भरा माहौल चीखों में बदल गया Child with Mobile Phone

यह घटना अमरोहा जिले के मंडी धनोरा क्षेत्र की है. जहां चौथी क्लास में पढ़ने वाले मयंक की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम ही अंतिम संस्कार कर दिये, जिसकी वजह से यह पता नहीं चल पाया कि ये मौत आखिर हुई कैसे? मयंक अपने पिता दीपक कुमार और मां पुष्पा देवी का सबसे बड़ा बेटा था. एक छोटा भाई शिवम भी है.

मासूम की कैसे हुई मौत ? Child with Mobile Phone

परिजनों के मुताबिक मयंक घर में पलंग पर लेटकर फोन में रील देख रहा था. अचानक वह पलंग से लुढ़क गया. परिजनों को पहले चक्कर आने का अंदेशा हुआ, लेकिन गिरने के बाद मयंक के शरीर में कोई हरकत नहीं आने से परिजन दौड़कर उसके पास पहुंचे. बेटे के शरीर को शांत देख मां चित्कार उठीं. पिता दीपक कुमार ने तुरंत मयंक को लेकर डॉक्टर के पास दौड़ पड़े. उसे  एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने बच्चे की जांच कर बताया कि मयंक की मौत हो चुकी है. बेटे की मौत की खबर सुनते हुए परिजनों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां रोते-रोते बदहवास हो गई.

अस्पताल से शव को घर लाकर परिजनों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. गांव में मासूम की मौत की खबर आग की तरह फैल गई. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. जिसकी वजह से मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.अचानक हुई इस मौत को कोई इसे रेडिएशन से जोड़ रहा है. तो कोई बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक को मौत की वजह मान रहा है. ज्यादातर लोग इसे ज्यादा मोबाइल देखने को मौत का कारण बता रहे हैं. कारण चाहे जो भी हो लेकिन एक मासूम की अचानक इस तरह की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है.