देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Computer on Wheels आज अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहद ख़ास तोहफा पहाड़ के उन बच्चों , युवाओं और कंप्यूटर तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को दिया है जो अब उनके लिए बेहद मददगार साबित होगा। जी हाँ आज के दिन से पहाड़ों में कंप्यूटर ऑन व्हील्स का आगाज़ हो गया है।
वैन में लगे कम्प्यूटर सिस्टम से होगी पढ़ाई Computer on Wheels

अपने कार्यालय में “कंप्यूटर ऑन व्हील्स वाहन” को हरी झंडी दिखा कर सीएम धामी ने नई सुविधा सम्पन्न वैन को रवाना किया । इस वाहन के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जिन बच्चों के पास इंटरनेट और अन्य सुविधाओं का अभाव है उन्हें कम्प्यूटर व इंटरनेट तकनीक से संबंधित विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसके साथ ही बच्चों को इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और रिसर्च के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के नौनिहालों के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध है। उम्मीद की जा रही है कि ये सुविधा पहाड़ों में बेहद कारगर साबित होगी।
मुख्यमंत्री का बर्थडे सेलेब्रेशन ! https://shininguttarakhandnews.com/birthday-cm-dhami/