Special Report – Anita Tiwari , Dehardun –
Congress Leaders Dehradun बीते 24 घंटे से यह कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता कहीं एक जगह पर बैठकर रूठे नेताओं को मनाने का अभियान चला रहे हैं… सबकी नजर लगी है कि क्या जो बागी है या जो नाराज हैं वह पार्टी छोड़ देंगे या फिर दबाव की राजनीति कर इतिश्री कर लेंगे।

Congress Leaders Dehradun ये हैं बागी कांग्रेस नेताओं की तस्वीर !
- Congress Leaders Dehradun आज दो तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पार्टी के 6 बड़े नेता एक कमरे में गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , पूर्व विधायक राजकुमार , मदन बिष्ट , विजयपाल सिंह सजवाण , और भुवन कापड़ी बैठे मंत्रणा करते दिख रहे हैं।

- Congress Leaders Dehradun दरअसल हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव के साथ ही भूचाल भी आ गया है। नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का नाम सामने आने के बाद पार्टी में सब कुछ उलट पलट गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक इस्तीफे होने लगे और प्रीतम गुट से जुड़े तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने तो गंभीर आरोप लगाने भी शुरू कर दिए। तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी से टूट , बगावत और दल बदल की संभावना मजबूत हो सकती है।

- Congress Leaders Dehradun जिस तरह से धारचूला के विधायक हरीश धामी ने मोर्चा खोल दिया उसके बाद नए कार्यकारी अध्यक्ष करण माहरा ने तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी बात कह दी है। इन सबके बीच आज जो तस्वीर सामने आ रही है उसमें कुछ चेहरे साफ हो गए हैं , जो प्रीतम सिंह के साथ लंबे समय से नजर आते थे आज वह एक कमरे में बैठे हैं और भविष्य के लिए अपनी रणनीति तय कर रहे हैं।

- Congress Leaders Dehradun तो क्या यह मान लिया जाए कि इन तस्वीरों में जो चेहरे हैं दरअसल वह असंतुष्ट हैं ? बागी हैं और भविष्य में Uttarakhand Congress कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं…. लेकिन अभी इंतजार करना होगा क्योंकि कल परसों तक कुछ अफवाहें झूठी होंगी , कई संभावनाएं मजबूत होंगी …
- क्योंकि अब इन नेताओं को अगले 5 साल तक के लिए फिलहाल कांग्रेस और अपने भविष्य के लिए Decision आगे बढ़ना है तो क्या ये बाग़ी तेवर ठन्डे पड़ेंगे ये दबाव बढ़ा रहे नेता समझौता करेंगे या अवसर देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेंगे तो कीजिये आप भी थोड़ा इंतज़ार क्योंकि कांग्रेस की पिक्चर अभी बाकी है।
पढ़िए ये रोचक खबर – लड़की ने की साईकिल के लिए आत्महत्या – https://shininguttarakhandnews.com/suicide-dehradun-for-cycle/