Couple Steals Jewelry आपको यकीन नहीं होगा कि रिश्तों में कैसे कैसे काण्ड इस कलयुगी दौर में होने लगे हैं। अक्सर आप पढ़ते देखते होंगे कि नाजुक संबंधों में बेहयाई और सामाजिक तानेबाने को भी तार तार कर दिया जा रहा है। ऐसी ही खबर देवभूमि से आई है। रुद्रप्रयाग के चाची-भतीजे ने प्रेम संबंधों के बाद शादी कर देहरादून में किराएदार बनकर फौजी के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने एक माह बाद दोनों को गिरफ्तार कर करीब ₹8 लाख के आभूषण बरामद किए। देहरादून से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चाची और भतीजे ने मिलकर ऐसा कारनामा कर डाला कि हर कोई दंग रह गया। प्रेम संबंधों में बंधे इस रिश्ते ने लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नीरज लाल और अंजली देवी मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के कांडई गांव के निवासी हैं और रिश्ते में चाची-भतीजा लगते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे, जिसके चलते वे घर से फरार होकर शादी रचा दी। हाल ही में गांव की पंचायत ने दोनों पर ₹50,000 का जुर्माना भी लगाया था। अंजली के पूर्व पति से दो बच्चे हैं और दोनों आरोपी देहरादून में नई जिंदगी शुरू करने का सपना देख रहे थे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस जोड़े ने चोरी की योजना बनाई। दोनों ने देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के सुद्धोवाला में स्थित गीता देवी के घर को निशाना बनाया और खुद को किराएदार बताकर रहने लगे।
5 दिन की रेकी के बाद बड़ी वारदात Couple Steals Jewelry

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने लगातार 5 दिन तक घर की गतिविधियों पर नजर रखी, पूरी रेकी की और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। 12 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने घर में रखे लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़िता गीता देवी ने 15 दिसंबर 2025 को प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि मकान मालिक ने किराएदारों का कोई सत्यापन नहीं कराया था, जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया।

आरोपियों से ₹8 लाख के गहने बरामद
पुलिस ने तकनीकी जांच और सुरागों के आधार पर दोनों आरोपियों को धूलकोट तिहारे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दोनों रिश्तेदार होने के साथ-साथ पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब ₹8 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी बरामद कर लिए हैं। इस मामले के बाद पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी किराएदार को रखने से पहले उसका पुलिस सत्यापन जरूर कराएं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

