Crime News बीवियों के दर्द और उत्पीड़न की आपने बहुत सी घटनाएं देखी सुनी होंगी लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि कोई पति अपनी बीवी से पीड़ित हो कि वो पुलिस से अपनी हिफाज़त की गुहार लगाए। चलिए आपको किस्सा बताते हैं दरअसल उत्तराखंड के रहने वाले भारतीय सेना में तैनात सिपाही ने बताया कि वह इन दिनों कश्मीर में तैनात है और जब से वह छुट्टी पर आया है उसकी बीवी उस से रोज किसी न किसी बात पर विवाद करती है और उसकी डंडे से पिटाई करती है, जिससे आज़िज़ आकर उसने पुलिस से मदद मांगी और कोतवाली ने दोनों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
दोनों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास शुरू Crime News
देश की रक्षा करने वाला जवान जब खुद अपनी रक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा। मामला रुड़की का है जहाँ पर एक सेना का जवान रोते हुए कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कहने लगा कि साहब! मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है, मुझे उससे बचा लो। सुबह ही उसने किसी बात को लेकर झगड़ा किया और बहस होने के बाद उसे पीट दिया। आए दिन वह बेवजह किसी न किसी बात को लेकर उत्पीड़न करती रहती है और झूठे केस में फंसाने की बात करती है।
कोतवाली पहुंचकर भी महिला ने किया हंगामा
देश की सुरक्षा करने वाला जवान अपने घर पर ही सुरक्षित नहीं है। जब यह मामला कोतवाली परिसर पहुंचा तो चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद पुलिस ने महिला को भी कोतवाली में बुलाया और फिर वहां पर भी उसने हंगामा करना शुरू किया। दोनों पति-पत्नी आपस में ही भिड़ गए, पुलिस ने दोनों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया। कोतवाली प्रभारी ने मामले में दोनों से बात करते हुए बताया कि यह एक पारिवारिक मामला है और इसे वहीं तक सीमित रहने दिया जाए। लेकिन अब जब यह कोतवाली में पहुँच गया है तो दोनों में समझौता कराने का प्रयास किया जाएगा।
धामी सनातन धर्म के लिए हमेशा समर्पित- संत समाज https://shininguttarakhandnews.com/haridwar-news-3/