Crime News उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महिला को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचकर सलाखों तक पहुंचा दिया है. आरोपी महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके बाद महिला ने मजबूरन तंग होकर आत्महत्या कर ली थी. पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का ईनाम घोषित किया था. एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव की देखरख में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा इन दिनों साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी मनोज कुमार लोहिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने एक महिला से जान पहचान बनाकर पहले उसका शारीरिक शोषण किया तथा बाद में उसकी अश्लील वीडियो बनाई. जिसके बाद वह महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और महिला से पैसों की मांग करने लगा. जिसके बाद महिला अपनी सास एवं पति से किसी न किसी बहाने से पैसे लेकर समय-समय पर आरोपी को पैसे देती रही. कुल 20 हजार रुपए महिला ने आरोपी को दिए. इसके बाद भी आरोपी और पैसों की मांग करने लगा. लेकिन महिला पैसों का इंतजाम नहीं कर पाई. महिला ने 19 जुलाई के दिन घर के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने फांसी लगाते समय आरोपी को वीडियो कॉल भी किया. घटना का पूरा वीडियो आरोपी के फोन से बरामद भी कर लिया गया है. इस वीडियो में आरोपी महिला को लाइव फांसी पर लटकता देख हंस रहा था.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
महिला की मौत के बाद मृतक की मां ने 9 अगस्त 2024 को थाना नाचनी में तहरीर दी जिसके आधार पर थाने में आरोपी मनोज कुमार लोहिया के विरूद्ध धारा 108/308 (4)/251 (3) बी.एन.एस. व 67 ए आई0 टी0 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. और मामले की जांच शुरू हुई वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. जिस पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया था.थानाध्यक्ष नाचनी, मंगल सिंह नेगी व प्रभारी सर्विलांस सेल मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस की तकनीकी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद एक टीम को दिल्ली भेजा गया. जहां पुलिस टीम ने आरोपी मनोज कुमार लोहिया को जेजे कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये केक मत खाना कैंसर हो जायेगा ! https://shininguttarakhandnews.com/cake-cause-cancer/