कहीं आपका भी सबकुछ ना लुट जाए crime news

करीब 50 लाख की ज्वेलरी चोरी किये जाने की आशंका जताई जा रही है. पूरा मामला शहर के शांति वट वृक्ष के पास स्थित कनक मंदिर ज्वेलर्स का है. बताया जाता हैं कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर, उनके पिताजी बच्चा बाबू, उनकी मां और एक झारखंड निवासी नौकर को नशा खिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी का आरोप कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर ने नेपाल के निवासी, घर के नौकर सूजन कुमार और कृष्ण पंडित पर लगाया है.

कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर ने बताया कि पहले नेपाल का रहने वाला अभिषेक यहां काम करता था. दिसंबर महीने में अभिषेक ने बताया कि उसका वीजा आ गया है वो अब विदेश जा रहा है. इसके बाद प्रशांत पुष्कर ने नई दिल्ली में लेबर सप्लायर एजेंसी एसके मेड कंपनी से संपर्क किया. कंपनी ने नेपाल के निवासी दो युवकों 25 वर्षीय सूजन कुमार, 26 वर्षीय कृष्ण पंडित को यहां काम करने के लिए भेजा. ये दोनों घर में झाडू, पोछा से लेकर हर काम करते थे, वहीं घर में रसोईया का काम करने वाली रिंकी ने बताया कि सोमवार की रात वो खाना बनाकर मालिक को देने जा रही थी.
इसी दौरान सूजन ने बोला कि आज वो मालिक को खाना देगा. इस पर रिंकी ने मना किया तो उसने कहा कि मालिक से बात हो गई है. फिर सूजन ने कहा कि वो नहाकर, पूजा करने के बाद ही खाना देने जायेगा. इसके बाद रिंकी वहां से चली गई. बताया जाता है करीब 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी की घटना हुई है. शातिर चोरों ने घर से हीरा, सोना, चांदी के सामानों की चोरी की है और आराम से निकल गए. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस दुकान में पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है.