Crisis in Congress बीते एक साल की लिस्ट उठाकर देखें तो भाजपा ज्वाइन करने वालों की दिग्गज कांग्रेस नेताओं की लिस्ट लम्बी ही नज़र आएगी। फिलहाल ये सिलसिला कहाँ जाकर थमेगा कहना मुश्किल है क्योंकि जबसे पार्टी के युवराज राहुल गाँधी पदयात्रा पर निकले हैं उनका साथ और पार्टी का झंडा छोड़ने वालों की जैसे बाढ़ सी आ गयी है। गोवा से लेकर कश्मीर तक रोजाना बड़े कोंग्रेसी लीडर भगवा चोला ओढ़ रहे हैं। अब इसमें सम्भव है जल्द एक और बड़ा नाम शामिल हो जाये
Crisis in Congress कर्ण सिंह ने भी अब कांग्रेस छोड़ने के संकेत
Crisis in Congress अभी कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस से राज्य के कई कांग्रेसी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। गोआ में तो जैसे पुरे सफाये की कगार पर आ गई है कांग्रेस , अभी इस्तीफे की आग ठंडी पड़ी भी नहीं थी कि इस लिस्ट में एक और बड़े नेता का नाम जुड़ सकता है।

- Crisis in Congress महाराजा हरि सिंह के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने भी अब कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 1967 में कांग्रेस जॉइन की थी, लेकिन आज पार्टी से मेरे रिश्ते न के बराबर हैं।

Crisis in Congress ‘वर्किंग कमिटी से भी मुझे बाहर कर दिया गया’ – कर्ण सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता
- Crisis in Congress कर्ण सिंह ने कहा, “मैंने 1967 में कांग्रेस जॉइन की थी। लेकिन 8 से 10 सालों से मैं संसद का सदस्य नहीं हूं। वर्किंग कमिटी से भी मुझे बाहर कर दिया गया। हां, मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन मेरा कोई संपर्क नहीं है। कोई मुझसे किसी भी चीज के लिए बात नहीं करता। मैं अपना काम करता हूं। मेरे पार्टी से रिश्ते न के समान हैं।” तो कीजिये इंतज़ार कि किस दिन ये दिग्गज भी अपनी तमाम सियासी भड़ास निकालते हुए अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कहेंगे
बर्थडे बॉय सीएम धामी का सेलिब्रेशन देखिये https://shininguttarakhandnews.com/cm-birthday-celebration-dhami/

Heya i’m for the first time here. I found this board and I to find It
truly useful & it helped me out much. I hope to present something back
and aid others such as you aided me.
my website – Woodworking
Tinkering with different platforms helps new social media managers find their specific niche market.
https://medium.com/@joelestle/social-media-manager-positions-c50943138dba