Cruel Unusual Punishments क्या आप यकीन करेंगे कि किसी मासूम को धुप में जलते ज़मीन पर तड़पने के लिए छोड़ दिया जा सकता है। क्या आप यकीन करेंगे कि ये दिल दहला देने वाली क्रूरता खुद बच्चे की मां ने किया है जिसकी तस्वीरें देख कर आप भी सिंहर जायेंगे।
Cruel Unusual Punishments जलन से तड़पती दिखी बच्ची

ये तो आप सुनते और देखते होंगे कि होमवर्क ना करने पर आए दिन बच्चों को मां और टीचर्स द्वारा सजा दी जाती है. लेकिन किसी बच्चे को अगर होमवर्क ना करने पर ऐसी सजा मिले जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं तो उसे हैवानियत नहीं तो और क्या कहेंगे? कुछ ऐसा ही दिल्ली की एक मां ने किया, जब उसकी बेटी ने होमवर्क नहीं किया तो उसने बच्ची को चिलचिलाती धूप में बच्ची के हाथ पैर बांधकर छत पर लिटा दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला Delhi Police तक पहुंचा…

- इस photo में हम देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची एक सीमेंटेड छत पर तड़प रही है. गौर से देखने पर पता लगता है कि बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हैं. उसकी पीठ छत की गर्मी से जलती है तो वह अपनी कमर को ऊपर उठाती है, वह कभी दाएं कभी बांए होती है. ये वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखकर लोगों के आंसू आ सकते हैं…

- Cruel Unusual Punishments तपती दोपहर में बच्ची के हाथ पैर बांधकर छत पर लिटाया..वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे .. दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छोटी सी बच्ची को छत पर धूप में छत पर हाथ पांव बांधकर लेटा रखा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो करावल नगर क्षेत्र का है पुलिस ने उस इलाके में छानबीन की लेकिन पुलिस को वहां पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला. हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वीडियो तूकमीर पुर गली नंबर 2 का है जो खजूरी खास इलाके का है. फिर पुलिस इस बच्ची के घर पहुंची तो मामला सामने आया…
Cruel Unusual Punishments होमवर्क ना करने की सजा

- Cruel Unusual Punishments पुलिस पहुंची तो बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था इसलिए उसको 5 से 7 मिनट की मैंने सजा दी थी और बाद में बच्चे को छत से नीचे ले आई थी. लेकिन जिस तरीके से बच्ची तड़पती है नजर आ रही है ये सवाल खड़े कर रही है कि जिस भयकंर गर्मी में बड़े-बड़ों के पसीने छूट रहे है वहां इस छोटी सी बच्ची को कैसे उसकी मां चिलचिलाती गर्मी मे छत पर ऐसे लिटा सकती है? बता दें कि बच्ची को छत पर बांधकर रखने के मामले में दिल्ली पुलिस jj act के तहत कार्रवाई कर रही है…
Must Read This : ट्रेन पकड़ना हुआ आसान बदल गए सारे नियम , अभी जान लीजिए https://shininguttarakhandnews.com/irctc-train-booking/
best canadian pharmacy to buy from
https://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
canadian pharmacy ltd
They offer great recommendations on vitamins.
clomid for sale
Every visit reaffirms why I choose this pharmacy.
I am really inspired along with your writing abilities and also with the layout on your weblog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to see a great blog like this one today!