Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun
Culture of India कहते हैं अगर सड़क पर नींबू मिर्च पड़ा हो तो उसे कभी भूलकर भी लांघना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है….
Culture of India निम्बू-मिर्ची है बेहतर स्वास्थ्य का प्रतीक

Culture of India ऐसा भी कहा जाता है कि आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो एक नीबू मे 4 लौंग गोद दे और इसके बाद ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जप करे. ऐसा करने से भगवान शनि की कृपा आप पर बनेगी और आपको नौकरी मिल जाएगी. * कहा जाता है नींबू को सर के ऊपर से 7 बार घुमा कर दो टुकड़ो में काटने के बाद बाएं हाथ वाले नीबू के टुकड़े हो दायी तरह और दाये वाले को बायीं तरफ फेकने से सौभाग्य प्राप्त होता हैऔर भगवान शनि की कृपा आपके ऊपर बन जाती है.

Culture of India एक बहुत ही पुरानी मान्यता है, लोग मानते हैं की अपने संस्थानों और दफ्तरों के बाहर नीबू-मिर्ची लटका कर अपने व्यवसाय को बुरी ताकत और नकारात्मक शक्ति से बचाने तथा शुभ फल प्राप्त करने के लिए यह टोटका बहुत ही कारगर है|कुछ लोग इसे चमत्कारिक और किसी प्रकार की तांत्रिक उपाय समझते हैं, कुछ इसे एक धार्मिक परम्परा मानते हैं तो वहीँ कुछ लोग इसे केवल एक अन्धविश्वास की तरह भी देखते हैं|लेकिन आज हम यहाँ किसी टोटके या किसी तांत्रिक उपाय के बारे में बात नही करेंगे, हम इसके पीछे के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जानने की कोशिश करेंगे |

Culture of India दरवाजे पर निम्बू-मिर्ची टांगने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है ख़त्म
Culture of India आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि कोई भूत-प्रेत या किसी भी तरह का कोई नकारात्मक ऊर्जा किसी भी लोग के घर में जब-तब प्रवेश करने पर लगा रहता है और मौका देखते ही घर में घुसकर उत्पात मचने लग जाता है। लेकिन निम्बू और मिर्ची के मिले-जुले तंत्र शक्ति की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाता है और जब भी वैसे घर में घुसने की कोशिश करता है तो उसे बहुत बड़ी तंत्र पीड़ा होने लगती है जिस वजह से वो अपने गलत मकसद में असफल हो जाता है। हालांकि भूत-प्रेत के हमले की आशंका ज्यादातर रात में ही होती है।

Culture of India निम्बू के चिकित्सीय गुण और मिर्ची के तांत्रिक गुणों से शायद ही कोई अंजान होंगे। दरवाजे पर इसे टांगने का एक मकसद ये भी होता है कि कोई भी बीमारी इस दरवाजे से होकर घर में प्रवेश न कर सके और उस बीमारी का असर इस निम्बू-मिर्ची के संपर्क में आते ही ख़त्म हो जाए ताकि उस घर के लोग स्वस्थ जीवन जी सकें।
निम्बू-मिर्ची का इस्तेमाल होता है बुरी तंत्र-शक्ति से बचने के लिए
बहुर सारे लोगों की मान्यता होती है कि उनके तरक्की से जलकर कोई इंसान उनपर किसी तरह का कोई जादू-टोटका न करवा दे। तो इसीलिए वे अपने घर के दरवाजे पर निम्बू-मिर्ची टांग देते हैं ताकि किसी भी तरह की कोई भी तंत्र शक्ति इसके तंत्रीय गुणों को पार करके घर में प्रवेश न कर सके।
निम्बू-मिर्ची का उपयोग सांप-बिच्छू से बचने के लिए किया जाता है
सभी लोग अपने घरों में सुख-शान्ति के साथ रहना चाहते हैं और चाहते हैं कि किसी भी तरह की कोई आफत उनपर न आये। इन्हीं आफतों में से एक है घर में सांप-बिच्छू जैसे खतरनाक जीवों का घर में घुस जाना। तो लोग अपने दरवाजे पर निम्बू और मिर्ची इसलिए टांगते हैं ताकि ऐसे जीव दरवाजे से ही वापस हो जाये और घर में प्रवेश न कर सके। क्योंकि लोगों की मान्यता है कि निम्बू और मिर्ची से इन जीवों को कष्ट पहुँचता है।

Culture of India निम्बू-मिर्ची का उपयोग लोग हादसों से बचने के लिए करते हैं
बहुत सारे लोगों की मान्यता होती है कि जितने भी हादसे इंसान के साथ होते हैं वो सभी पहले से ही लोगों के सर पर मंडराते रहते हैं। तो ऐसे में लोग अपने घर के दरवाजे पर इनका इस्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि ऐसा करने से कोई भी आने वाला संभावित खतरा दरवाजे के दूसरे पार में ही रह जायेगा और उनके घर के सदस्यों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
अपनी आत्मा को पवित्र करने के लिए लोग करते हैं निम्बू-मिर्च का उपयोग
जैसा कि सभी को पता है कि निम्बू में कपडे और बर्तन से मैल हटाकर उसे स्वच्छ और साफ़ बना देने का अद्भुत गुण होता है। बस इसीलिए लोग अपने घर के दरवाजे पर इसका इस्तेमाल करते हैं ताकि इस घर में रहने वाले सभी लोगों का मन हमेशा ही साफ़ और पवित्र रहे और वो कभी भी गलत रास्ते पर न जा सकें।

Culture of India नीबू मिर्च के टोटके के पीछे क्या है विज्ञान का तर्क ? यह परम्परा बहुत ही पुरानी है और पढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है| अगर इतिहास में जाकर देखा जाए तो इसके पीछे एक वैज्ञानिक तर्क भी सामने आता है| पुराने जमाने में कीटनाशक नही होते थे इसलिए वे नींबू-मिर्च टांग कर कीटों को अपने घरों और दफ्तरों से दूर रखते थे | खैर अपनी अपनी सोच अपना अपना तर्क है। हमारी सलाह है कि आप अपने विवेक और भरोसे के आधार पर अपनी मान्यताओं का समर्थन करें।
खबर ये भी रोचक है – मशहूर है आपके अपने बच्चों के नाम https://shininguttarakhandnews.com/indian-baby-names/