Special Story By – Abhilash Khanduri , Dehardun –
Cyber Criminals ये डिजिटल दुनिया है , हांथों में मोबाइल है और उसमें झांकती कुछ शातिर आँखे …. इन्हीं मादक आँखों और रूमानी तस्वीरों के नशे में हो रहा है एक गुनाह …. हम बात कर रहे हैं साइबर वर्ल्ड में फैली फर्जी लड़कियों की प्रोफाइल से जुड़े मादक अपराध की —
![Cyber Criminals [ file pic ]](https://shininguttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2022/04/download-4.jpg)
Cyber Criminals फेक आईडी और ऑनलाइन लड़कियों से दोस्ती से सावधान रहे
- आप अगर फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया के फ्रैंड्स सर्च में जायेंगे या किसी मेट्रीमोनियल साईट पर अपने लिए लड़की तलाशेंगे तो बेहिसाब नतीजे सेकेंड में तैरने लगेंगे। Cyber Criminals एक से एक आकर्षक और खूबसूरत लड़कियों की तस्वीरें देख कर एक सेकेंड को लगेगा ही नहीं कि इनमें से रियल कौन होगा और कौन फ़र्ज़ी होगा। हम इसलिए ऐसा सोचते हैं क्योंकि ऑनलाइन फ्रैंडशिप ऐप साइट्स और एकाउंट्स पर फ़र्ज़ी आईडी की बाढ़ सी आ चुकी है
![Cyber Criminals [ file pic ]](https://shininguttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2022/04/12-signs-of-fake-friends-how-to-tell-the-difference-between-a-real-friend-and-a-two-faced-faker-300x300.jpg)
- Cyber Criminals कहीं लड़के खुद को लड़की के तौर पर पेश कर रहे हैं तो कहीं अविवाहित युवतियों तथा अकेले रहने वाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा, उनसे मोटी रकम ठग रहे हैं… वहीँ तमाम ऐसे केस भी सामने आते हैं जिसमें लड़कियों की फ़र्ज़ी आकर्षक और अर्धनग्न तस्वीरें लगाकर शातिर ठग उम्रदराज़ पुरुषों और स्टूडेंट्स को चूना लगा रहे हैं। लोग जब इनके शिकार बन जाते हैं तो शर्म और बेइज्जती के डर से वो न खुलकर सामने आते हैं और न ही पुलिस तक पहुँचते हैं। ऐसे में लुटेरी दुल्हन और फ़र्ज़ी दूल्हों का ये गोरखधंदा आजकल साइबर की दुनिया में खूब फलफूल रहा है। बीते कुछ साल की बात करें तो इस तरह के कई मामले सामने भी आ चुके हैं…. .
![Cyber Criminals [ file pic ]](https://shininguttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2022/04/blackmailer_1590808054_749x421-300x169.jpeg)
- साइबर दूल्हों’ और दुल्हनों की की एक नई फ़र्ज़ी खेप तैयार हुई है, जो शादी का झांसा देकर लोगों को लूट रहे हैं…. उत्तराखंड में साइबर अपराध पर लगातार कार्यवाही कर बड़े बड़े साइबर ठगों को जेल की हवा खिलाने वाले साइबर एक्सपर्ट और सीनियर पुलिस अफसर अजय सिंह ने भी लोगों को सलाह दी है कि मेट्रोमोनियल साइट्स पर आप अगर अपना जीवन साथी तलाश रहे हैं , या फ्रेंड्स रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते हैं तो अच्छे से वैरिफाई ज़रूर कर लें हो सके तो दोस्ती और रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले आमने सामने दोनों की सत्यता की जांच ज़रूर कर लें , क्योंकि हो सकता है कोई फेक आईडी का इस्तेमाल कर आपकी अस्मत और दौलत दोनों को नुक्सान पहुंचा दे।
![Cyber Criminals [ file pic ]](https://shininguttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2022/04/dailynews-1630770657-300x200.jpg)
- Cyber Crime के पुलिस अधीक्षक (SP) अजय सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे ‘साइबर दूल्हों’ दुल्हन और फेक फ्रेंड्स से सचेत रहें… उन्होंने बताया कि डिजिटल मंच पर कुछ लोग अपनी फर्जी प्रोफाइल बना अविवाहित युवतियों तथा अकेले रहने वाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा, उनसे मोटी रकम ठग सकते हैं …. Cyber Criminals हांलाकि उत्तराखंड साइबर पुलिस की पैनी नज़र ऐसे साइबर क्रिमिनल्स पर चौकन्नी है।
![Cyber Criminals [ file pic ]](https://shininguttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-14-165503-300x284.jpg)
- देश के कई राज्यों की अलग अलग साइबर अपराध पुलिस इस तरह के सनसनीखेज मामलों का खुलासा भी करती रहती है , जिसमें अलग अलग लोकेशन पर बैठे साइबर अपराधी लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर वीडियो चैट या डर्टी चैटिंग के नाम पर उकसाते हैं और फिर जब शिकार जाल में फंस जाता है तो उसको ब्लैकमेल किया जाता है… Cyber Criminals हैरानीकी बात ये है कि शिकार हुए ज्यादातर लड़के और लडकियां कोई शिकायत भी दर्ज़ नहीं कराते हैं।
![Cyber Criminals [ file pic ]](https://shininguttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-14-165541-300x133.jpg)
- पुलिस अधिकारी बताते हैं कि ये लोग ज्यादातर उन लड़कों या युवतियों को शिकार बना रहे हैं, जिन्होंने ज्यादा उम्र होने पर भी शादी नहीं की तथा उनकी शादी में अब अड़चन आ रही है या वे युवतियां जो शादी करके विदेश में जाकर बसना चाहती हैं… अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन विज्ञापन देख रहे हैं, तो थोड़ा होशियार हो जाएं… साइबर ठग अब शादी के नाम पर भी ठगी करने में जुट गए हैं… देश के महानगरों मे अब तक इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं…. Cyber Criminals लेकिन हम आपसे अपील करते हैं कि इस तरह की फेक आईडी और फ़र्ज़ी तस्वीरों के मोह में न पड़ें क्योंकि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती है।
पढ़िए एक रोचक खबर – देश को मिला प्रधानमंत्री संग्रहालय – https://shininguttarakhandnews.com/prime-minister-museum/