Dance Ka Video इंडियन शादियों में डांस का तड़का ना लगे तो सब कुछ अधूरा सा ही लगता है. शादियों में जिसे डांस ना आए वो भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाता है. ऐसा माहौल ही बन जाता है कि हर कोई नाचने-गाने में व्यस्त रहता है. इतना ही नहीं इंडियन शादियों की चमक-धमक विदेशी लोगों को भी खूब आकर्षित करती है. मौका मिलते ही वो भी थिरकने लगते हैं. अभी इसी तरह का नजारा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसमें विदेशी लड़कियां शादी में बज रहे भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही हैं. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
विदेशी लड़कियों का डांस Dance Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि विदेशी लड़कियां यूपी में किसी जगह पर घूमने आई हुई हैं. वो मार्केट में खरीददारी के लिए आगे बढ़ रही हैं तभी उनकी नजर निकल रही बारात पर पड़ती है. जैसा कि आपको पता है कि यूपी-बिहार की शादियों में भोजपुरी गाने खूब बजते हैं. इनका म्यूजिक इतना लाउड होता है कि कोई भी डांस से खुद को रोक नहीं पाता है. ठीक ऐसा ही विदेशी लड़कियों के ग्रुप के साथ भी हुआ है. लड़कियों को बारात ने इतना आकर्षित किया वो डीजे का पास पहुंच गई. इतना ही नहीं बारातियों के साथ उन्होंने जमकर ठुमके भी लगाए.
यहां देखिए वीडियो
खूब वायरल हो रहा वीडियो
विदेशी लड़कियों ने जिस तरह से भोजपुरी गाने पर डांस किया वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे scorpio_lover_0808 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा है, ‘ईहे होला बनारसी अंदाज.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ई बनारस हव भाई.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘भोजपुरी गाने पर किसी का भी डांस निकल सकता है.’ इस वीडियो को मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इसे पर लाइक्स की संख्या भी लाखों में है.
रोमांचक अद्भुत हेमकुंड साहिब का इतिहास पढ़कर दौड़ पड़ेंगे https://shininguttarakhandnews.com/hemkund-sahib-yatra-3/