Dasmana Dengue Live स्मार्ट सिटी … बेहिसाब बजट … कभी सरकार सड़क पर कभी ब्यूरोक्रेट्स का मुआयना लेकिन आलम ए हकीकत है कि जनता डेंगू से त्राहिमाम कर रही है। हालांकि स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में डेंगू रोकथाम पर जमकर पसीना बहा रहे हैं लेकिन उनकी मेहनत पर निगम की लापरवाही भारी पड़ रही है। अब यही वजह है कि प्रदेश कांग्रेस के सबसे सक्रिय लीडर ने अब अनोखे अंदाज़ में शासन और प्रशासन को जगाने का बीड़ा उठाया है। हम बात सीनियर लीडर सूर्यकांत धस्माना के उस फेसबुक लाइव की बात कर रहे हैं जो अब सियासी हलके और प्रशासन में बहस का मुद्दा बनता जा रहा है
डेंगू के लिए लापरवाह निगम जिम्मेदार – धस्माना Dasmana Dengue Live

स्मार्ट सिटी की सड़क पर जब कोंग्रेसी नेता सूर्यकान्त धस्माना कचहरी परिसर की बाउंड्री वाल से लगे नाले पर पहुंचे तो लोग जमा होने लगे , फिर वहां के लोगों से परिसर के बगल में खुले नाले पर गंदे पानी व कीचड़ पर चर्चा शुरू हुई। मशहूर छप्पन भोग हलवाई की दुकान के मालिक रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि पिछले चार महीने से नाला खुदा पड़ा है जिनमें पानी व कीचड़ भरा है व गंदे कीड़े व मच्छरों से हाल खराब है। उन्होंने बताया कि अनेक बार पीडब्ल्यूडी , नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई जीरो … अलबत्ता दुकान पर काम करने वाले तीन कारीगरों को डेंगू हो गया है।

स्मार्ट सिटी और निगम की लापरवाही से फैली डेंगू महामारी – सूर्यकांत धस्माना
अब तकनीक का सहारा लेते हुए सोशल मीडिया को हथ्यार बनाया गया और तत्काल शुरू हो गया सूर्यकान्त धस्माना का डेंगू पर फेस बुक लाइव जिसमें उन्होंने निगम के दावों का असली सच दिखाया। कांग्रेस नेता ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि साढ़े चार साल से खुदी पड़ी सड़कों में बरसात के पानी का भराव व नगर निगम द्वारा फोगिंग न किये जाने के कारण आज स्थितियों विस्फोटक बन गयी हैं और रोजाना डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जाग ही नहीं रहे हैं लिहाज़ा अब उन्हें मोर्चे पर उतरना पड़ा है ,
Click link for Video : https://www.facebook.com/SuryakantDhasmanaOfficial/videos/1032760277855637


दरअसल फेसबुक live की लोकेशन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ जिलाधिकारी के कार्यालय से दस कदम की दूरी से किया गया अब आप खुद समझिये की जब यहां ये हाल है तो पूरे शहर की स्थितियों की कल्पना आसानी से की जा सकती है। सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि पूरे देहरादून में डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या पचास हज़ार से एक लाख के बीच हो अंदेशा है, उन्होंने कहा कि रायपुर क्षेत्र में हर घर में डेंगू फैला हुआ है लेकिन डेंगू के इलाज के नाम पर गली गली लूट मची है, महंगा इलाज, प्लैटलेट्स के बारे में गलत रिपोर्ट व खून तथा प्लैटलेट्स की कमी के कारण आज आम नागरिक परेशान है जिसपर सरकार स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को तत्काल सख्ती दिखानी ज़रूरी है।
घर घर डेंगू जागरूकता अभियान से मिलेगी कामयाबी : स्वास्थ्य सचिव https://shininguttarakhandnews.com/dehradun-dengue-news/