देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dehradun Mayor देहरादून को स्मार्ट सिटी सिर्फ कागज़ों या बयानों में नहीं बल्कि आम दूनवासियों के लिए ज़मीन पर साकार करना ही मेरा पहला कर्तव्य है जिसके लिए मैंने मुख्यमंत्री धामी से मिलकर उनसे मार्गदर्शन लिया है। ये कहना है युवा महापौर सौरभ थपलियाल का जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें राज्य में भू कानून/भू प्रबंधन लागू करने पर आभार जताने पहुंचे थे।
सरकार के जनहित की योजनाओं को तेज़ी से करेंगे साकार – सौरभ थपलियाल , मेयर Dehradun Mayor
मेयर सौरभ का कहना है कि स्मार्ट दून में नगर निगम को डिजिटल और बुजुर्गों महिलाओं के लिए सुगम बनाने पर उनका फोकस है। वहीँ उनकी प्रार्थमिकताओं में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में शानदार प्रदर्शन करना है जिसके लिए उनकी पूरी टीम ज़ोरों से तैयारी कर रही है। इसके लिए नगर निगम परिसर में स्वच्छता वॉर रूम स्थापित किया गया है. शहर की साफ-सफाई को प्रत्यक्ष रूप से देखा जाएगा.
स्मार्ट सिटी कायरों में पारदर्शिता और शहर को स्वच्छ सुंदर बनाना लक्ष्य – थपलियाल
नगर निगम परिसर में स्वच्छता वॉर रूम स्थापित – सौरभ थपलियाल , मेयर
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों को सब-जोन में बांटा जाएगा. अब तक देहरादून पांच जोन में बांटा गया था. ऐसे में हर क्षेत्र बड़ा होता था, जिसके चलते मॉनिटरिंग करना मुश्किल काम होता था लेकिन अब पूरे शहर को जोन के साथ-साथ सब-जोन में भी बांटा जाएगा. मेयर थपलियाल ने बताया कि एक तरह का सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें शीर्ष अधिकारी, नोडल अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे…. देहरादून के लोगों का विश्वास और सहयोग मिल रहा है जो हमारे लिए एक ऊर्जा का काम कर रही है और जल्द ही लोगों को एक सुंदर साफ़ सुथरा स्मार्ट देहरादून दिखाई देने लगेगा ।
श्री वनखंडी महादेव की शरण में सरकार https://shininguttarakhandnews.com/vankhandi-mahadev-mandir-uttarakhand/