देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dehradun Police तिरंगे की कसम खाकर जान न्योछावर करने वालों के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन but आज हम आपको एक ऐसे पुलिसकर्मी के बारे में बता रहे हैं जिसने इस बार तिरंगे की कसम खाकर अपने क्रोध को त्यागने का अनोखा फैसला किया है। इस फैसला का ताली बजाकर साथियों ने जहाँ स्वागत किया वहीँ डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने पीठ थपथपाई है।
क्रोध त्यागने की ली शपथ Dehradun Police

15 अगस्त पर पुलिस लाइन देहरादून में डीआईजी/ एस0एस0पी0 देहरादून ने ध्वजारोहण किया गया। हांलाकि although ध्वजारोहण के बाद मौजूद सभी सभी अधिकारी/ कर्मचारी से उनके व्यक्तित्व में कोई गलत आदत या अवगुण जिससे उनके व्यक्तित्व, पारिवारिक रिश्तेदारों, समाज व विभाग में गलत संदेश जा रहा है तथा उनके व्यक्तित्व पर कुप्रभाव पड़ रहा है, ऐसे अवगुणों का तिरंगे के नीचे हमेशा के लिए परित्याग करने की अपील डीआईजी ने की तो एक दिलचस्प वाक्या हुआ
डीआईजी देहरादून को बताया प्रेरणा
डीआईजी को अपना आदर्श माने वाले एक पुलिसकर्मी प्रवीण कनौजिया पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। इसके पहले डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने उन गलत आदतों के संबंध में बारीकी से समझाया और हमेशा के लिए छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए अपने व्यक्तित्व को निखारने का आह्वान किया गया,
डीआईजी/ एस0एस0पी0 के बार-बार आह्वान करने तथा उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को लगातार प्रेरित करने से एक पुलिसकर्मी प्रवीण कनौजिया सामने आये और अपने गुस्से का परित्याग कर अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने के लिए तिरंगे झंडे के नीचे शपथ ली। उन्होंने कहा कि क्योंकि because कुछ लोग सार्वजनिक रूप से अपनी कमियों को तिरंगे के नीचे परित्याग करने में हिचक रहे होगे लेकिन but बाद में भी वो अवगुण का परित्याग कर सकते हैं।
दरअसल actually पूर्व में जहां-जहां भी डीआईजी/ एस0एस0पी0 दलीप सिंह कुंवर तैनात रहे, उन्होंने ऐसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने अंदर के अवगुण का तिरंगे के नीचे परित्याग करने की लगातार प्रेरणा दी है। लेकिन but ऐसा ही एक नज़ारा देहरादून में दिखा तो पुलिसकर्मी प्रवीण कनौजिया ने क्रोध जैसे विष को त्यागने का तिरंगे के नीचे प्रण लेकर दूसरों को प्रोत्साहित भी किया ।
भावुक अभिभावक , चतुर वक्ता , विनम्र जन सेवक मतलब ‘धामी” https://shininguttarakhandnews.com/bageshwar-by-election-dhami/