ऑनलाइन नशा तस्करी करने वाले कोबरा गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार
विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र रहते थे कोबरा गैंग के Soft Target

युवा वर्ग अक्सर नशा तस्करो का सॉफ्ट टारगेट रहता है , युवाओं के भविष्य से किसी को भी खिलवाड़ नही करने देंगे, नशा तस्करी के सभी तरीको पर दून पुलिस की सतर्क दृष्टि है, सभी नशा तस्कर चाहे वो किसी भी माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करेंगे सभी जाएंगे सलाखों के पीछे – अजय सिंह , एसएसपी
Dehradun Police मुख्यमंत्री धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध सख्त और बड़ी कार्यवाही कर कामयाबी भी हासिल कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित शहनशाही रिजॉर्ट के पास दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सरोवर कुमार पुत्र मुक्ति पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून को 03.30 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया।
सप्लायर करते थे कोबरा कोड का इस्तेमाल Dehradun Police

पूछताछ में अभियुक्त सरोवर कुमार ने बताया कि वह मादक पदार्थो को विशेष कर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करता है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे कोकीन प्रिंस व तनिष्क नाम के व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता है, वह प्रिंस के क्यूआर कोड पर धनराशि जमा करता है, फिर अभियुक्त सरोवर, प्रिंस से कोकीन लेकर ग्राहक को देता है।

प्रिंस को कोकीन मोहित नामक व्यक्ति द्वारा बेची जाती है तथा उसके द्वारा ही बताया जाता है कि डिलीवरी किसे और कब दी जानी है। डिलीवरी के लिये मोहित द्वारा सप्लायर का कोड नेम निर्धारित किया जाता है तथा सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पूर्व ही उक्त कोड उपलब्ध करा दिया जाता है। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 2 अन्य अभियुक्तों तनिष्क व प्रिंस को पुलिस ने चैकिंग कुठाल गेट बैरियर के पास से 38.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।