देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dehradun Police देहरादून पुलिस न सिर्फ अपराधियों के लिए काल साबित हो रही है बल्कि उजड़ते घरों और टूटते दिलों के लिए दोस्त भी साबित हो रही है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में संवेदनशीलता के साथ एक पुण्य भी कमाया जा रहा है और परिवारों को बिखरने से बचाया जा रहा है। और ये हो रहा है देहरादून के पुलिस कार्यालय स्थित महिला हेल्पलाइन केंद्र में जहाँ आपको मिलेंगी दीपाली सिंह जो पारिवारिक मतभेदों को दूर कर पति-पत्नी के रिश्तो को टूटने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्ष दीपाली सिंह के प्रयास ला रहे रंग Dehradun Police
इसी क्रम में महिला हेल्पलाइन की ऐच्छिक ब्यूरो की टीम द्वारा महिला हेल्प लाइन में आये 02 प्रकरणों में, जिसमे पति-पत्नी के बीच पारिवारिक सदस्यों व अन्य कारणों को लेकर विवाद सामने आया था, जिसमें दोनों विवाहित जोड़ो की शादी को मात्र 02 व 03 वर्ष का समय होने के कारण परिवार को बचाने के उद्देश्य से दीपाली सिंह की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो की टीम द्वारा उक्त दोनो प्रकरणों की काउंसिलिंग करते हुए दोनों पक्षों की बाते सुनी गयी तथा उन्हें व्यक्तिगत रूप से समझाने का प्रयास करते हुए उन्हें पारिवारिक रिश्तों तथा जीवन पथ पर आगे बढने के लिये पति-पत्नी के मध्य आपसी सामंजस्य के महत्व को समझाते हुए एक साथ रहने के लियेे प्रेरित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनो मामलों में दोनो पक्षो द्वारा अपनी-अपनी गलती का एहसास करते हुए, भविष्य में एक साथ रहने का फैसला किया गया।
एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में मिल रही सफलता
यहाँ आपको बता दें कि महिला हेल्पलाइन द्वारा महिलाओ से सम्बन्धित अथवा पारिवारिक विवादों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर दोनो पक्षो को बुलाकर बार-बार कांउसलिंग की जाती है तथा जिन प्रकरणों में पाया जाता है कि दोनो पक्षों में छोटी मोटी बातों से मतभेद उत्पन्न हुए हो, उनमें दोनो पक्षो को समझाकर सुलहनामा का प्रयास किया जाता है तथा ऐसे प्रकरण जिनमें ऐच्छिक ब्यूरो में रखने की आवश्यकता प्रतीत होती है उन प्रकरणों को एच्छिक ब्यूरो के माध्यम से निस्तारित किये जाते है।
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार के नेतृत्व और सीनियर आईपीएस और एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में मायूस और मजबूर महसूस कर रहे ऐसे परिवारों के लिए आज देहरादून पुलिस का ये कमरा और पुलिस कर्मी नयी उम्मीद नई ख़ुशी के गवाह बन रहे हैं …महिला हेल्पलाइन देहरादून द्वारा इस वर्ष अब तक 190 मामलों में काउंसलिंग के माध्यम से दोनो परिवारो के मध्य सुलहनामा कराकर उन्हें पुनः बसाया गया है। अगर आपके आसपास भी ऐसे परिवार मिल जाएं तो उन्हें सही सलाह देते हुए इस सेंटर के बारे में ज़रूर बताएं
बहुत खूबसूरत हो , मिल लो मज़ा आएगा… थाना प्रभारी की गंदी डिमांड ! https://shininguttarakhandnews.com/inspector-audio-viral/