देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dehradun Police अगर आप टूरिस्ट हैं या शहर के बाशिंदे तो खबर ध्यान से पढ़ लीजिये और आगे दिए गए वीडियो को गौर से देख लीजिये क्योंकि अगर मौज मस्ती के चक्कर में आपने मदिरा पान का मज़ा सार्वजनिक स्पॉट्स पर लिया तो आपकी बारात निकालने एसएसपी अजय सिंह की बस आ जाएगी। जी हाँ देहरादून में आजकल मित्र पुलिस शराबियों को अनोखे अंदाज़ में सुधारने के लिए मिशन बारात चला रही है जिसमें लगातार सड़कों पार्क बाज़ार या मार्केट जैसे सार्वजनिक जगहों पर नशा करते या नशे में घूमते लोगों को सीधे बस में भर कर थाने की सैर कराई जा रही है। एसएसपी अजय सिंह का ये अनोखा आईडिया दूनवासियों को जहाँ पसंद आ रहा है तो वहीँ नशेड़ियों में खौफ बन रहा है।
नशेड़ियों को भरकर थाने पहुँच रही दून पुलिस की बस सेवा Dehradun Police
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा ही एक नज़ारा आपको इस वीडियो में दिखाते हैं – https://fb.watch/xK5YkPSEsB/
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों में हड़कंप
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 170 व्यक्तियों को लाई थाने
एसएसपी अजय सिंह का अनोखा बस अभियान हो रहा कामयाब
शराबियों की बारात अभियान के दौरान दून पुलिस द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 170 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया व पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 170 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 55,000/-रू0 का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा तीनो वाहनों को सीज किया गया। तो आप भी रहे सावधान और जागरूक … आप अपने साथियों और जानकारों को ऐसा करने से रोक कर पुलिस के सहयोगी बनकर ज़िम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी निभा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने चलाई गोली – लेकिन क्यों ? https://shininguttarakhandnews.com/national-games-closing-ceremony-haldwani/