देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
dehradun smart police देहरादून पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को मेरठ से बरामद किया है। आपको बता दें कि इस बच्ची को बहला फुसलाकर एक शातिर मेरठ लेकर भाग गया था। लेकिन but तेज़ी से जांच करते हुए रायपुर पुलिस ने शैतान युवक को गिरफ्तार कर अपहरण व पोक्सो अधिनियम में जेल भेज दिया है ।
dehradun smart police इंस्टाग्राम पर अनजान से दोस्ती पड़ी भारी

मामला ये है कि बीते दिनों परिजनों की एक शिकायत थाना रायपुर में मिली। जिसमें उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी जिसकी उम्र 13 साल थी उसे किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाने की बात कही गयी थी। जिस पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज़ कर जांच चौकी प्रभारी बालावाला उ0नि0 राकेश पुण्डीर के सुपुर्द की गयी ।
डीआईजी के निर्देश पर पुलिस टीम ने लड़की के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से पूछताछ की इसी दौरान meanwhile घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों में लगे 15 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। dehradun smart police इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि नाबालिग लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी है जिसमें वो फोटो, वीडियो शेयर किया करती थी तथा इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में थी ।
पुलिस टीम इंस्टाग्राम आईडी खंगाली तो एक संदिग्ध आईडी मिली जिसके द्वारा लड़की की हर फोटो, वीडियो को लाईक व कमेन्ट किये गये थे, इसके पश्चात उस आईडी के माध्यम से आईडी यूज कर रहे व्यक्ति की जानकारी ली तो उसका नाम विकास कश्यप मिला। साथ ही बालिका के पिता व घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल फोन की जानकारी से इंस्टाग्राम आईडी का प्रयोग भी अपने पिता के मोबाइल में करना पाया गया ।
पुलिस टीम ने इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नम्बर के पते पर दबिश दी
हांलाकि although जहां से जानकारी मिली की अभियुक्त विकास कश्यप घर से छुपकर अन्य स्थान पर दत्तावली गेसुपुर में रह रहा है जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विकास कश्यप उम्र 22 वर्ष को दत्तावली गेसूपुर जिला मेरठ से अपहरण व पोक्सो के अपराध में गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर उसको समय रहते बचाया जा सका है।
6 साल के बच्चे का टाइम टेबल पढ़ दिमाग घूम जायेगा https://shininguttarakhandnews.com/viral-time-table/