Dehradun SSP आखिर क्यों देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को पुलिस महकमे का सबसे कामयाब एसएसपी माना जा रहा है इसका ताज़ा उदाहरण सेट किया है बीते दस भारी भरकम दिनों ने , जिसमें एक एक दिन पुलिस के लिए चैलेंज बना रहा क्योंकि 9 दिनों के अंतराल में दून पुलिस ने विधानसभा विशेष सत्र के साथ – साथ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के भ्रमण व रजत जयंती रैतिक परेड को शानदार पुलिस व्यवस्था में बिना किसी संकट के सफलता से पूरा किया गया है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे थे देहरादून Dehradun SSP

उत्तराखंड के चुनिंदा शार्प आईपीएस अफसरों में शामिल अजय सिंह यानी एसएसपी देहरादून की एकबार फिर कमांड और स्ट्रेटेजी का फायदा न सिर्फ आयोजन को सफल बनाने में मिला बल्कि देहरादून वासियों को भी फजीहत से राहत मिली क्योंकि एसएसपी की टीम ने बेहतरीन नेतृत्व क्षमता और अचूक रणनीति बनाई थी जो कारगर साबित हुई है। राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए कई जनपदों तथा राज्यो से 2800 से अधिक बसों तथा 1200 से अधिक अन्य छोटे बड़े चौपहिया वाहनो से लगभग 1 लाख व्यक्ति देहरादून पहुँचे थे लेकिन ऐसा वीवीआईपी कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सफल होना एक उदाहरण बन गया।

सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था की अचूक रणनीति कादिखा असर
एक तो शहर का ट्रेफिक उसपर पीएम की विजिट और स्थापना दिवस के तमाम कार्यक्रम , अब ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में लोगों तथा उन्हें लेकर जनपद में आने वाले वाहनों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाना तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत उन्हें सकुशल एवं व्यवस्थित रूप से गंतव्य को रवाना करना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस ने पूरी मुस्तैदी और कार्य कुशलता के साथ निभाया।

ख्य मार्गो पर यातायात दबाव व जाम की स्थिति नहीं हुई उत्पन्न
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु बनाई गई कुशल रणनीति का परिणाम धरातल पर दिखाई दिया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों तथा वाहनों के जनपद में आगमन के उपरांत भी मुख्य मार्गो पर न तो यातायात के दबाव का असर देखने को मिला और न ही कही जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

