Dhami Decision भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा चुनाव उपरांत पुलिस वेरिफिकेशन अभियान दोबारा शुरू करने की घोषणा का स्वागत किया है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जनसांख्कीय परिवर्तन की साजिशों एवं अपराध नियंत्रण के लिए यह जरूरी कदम है । साथ ही इसी वर्ष यूसीसी लागू होने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब सवा करोड़ लोग एक समान क़ानून के साथ आगे बढ़ेंगे । उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पुरजोर तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन अभियान चलाने को राज्य की शांति और खुशहाली के लिए जरूरी बताया है। क्योंकि राज्य निर्माण के बाद से ही विकास की संभावनाओं के मद्देनजर यहां पड़ोसी राज्यों से लोगों ने बड़े पैमाने पर रुख किया । लेकिन इनमे बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी रही जो गलत मंशा और अवैध तरीके से देवभूमि में निवासरत हैं। अवैध धर्मांतरण एवं अपराधों में ऐसे लोगों की सहभागिता बड़ी संख्या में पायी गई है ।
नही बख्शे जायेंगे राज्य की आबोहवा को दूषित करने वाले Dhami Decision

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सीमित संसाधन एवं विशेष सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान को संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है । किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण को अंजाम देकर, देवभूमि की आबोहवा को दूषित करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए । लिहाजा पार्टी संगठन, ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए वृहद वेरिफिकेशन अभियान की कोशिश का समर्थन करती है। ताकि राज्य की जनसांख्कीय परिवर्तन के षड्यंत्रों और अपराधों पर लगाम पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके ।

उन्होंने राज्य का सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान और जनसांख्कीय संतुलन बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की प्रशंसा की हैं । इससे पूर्व भी सरकार ने जंगलों एवं सरकारी जमीन के ऊपर किए अतिक्रमणों को हटाने का बड़ा अभियान चलाया, जिसमे अवैध धार्मिक अतिक्रमणों के कब्जों को भी ध्वस्त कर हज़ारों एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त किया गया । पुलिस वेरिफिकेशन अभियान भी राज्य सरकार पहले भी राज्य में चला चुकी है और अब उम्मीद है कि चुनाव में बाद इसे पुनः पुरजोर तरीके से चलाया जाएगा । उन्होंने यूसीसी को 2024 में ही लागू करने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नही जब राज्य के सवा करोड़ लोग एक समान कानून के साथ आगे बढ़ेंगे ।
कोर्ट ने दिए सख्त आदेश SGRR कैम्पस में धरने पर लगी रोक https://shininguttarakhandnews.com/sgrr-hungama/