देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dhami Minister Performance उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों की बीते 1 साल में परफॉर्मेंस की बात करें तो तमाम ऐसे मंत्री हैं जो काफी अनुभवी है और उन्हें मंत्रालय चलाने का लंबा अनुभव है। लेकिन जनता की नज़र से देखे तो मंत्रियों की परफॉर्मेंस लिस्ट में टॉप पर उस मंत्री का नाम है जो अनुभव के मामले में इन धुरंधरों से भले ही पीछे हों लेकिन परफॉर्मेंस में सबसे अव्वल हैं।
Dhami Minister Performance धामी और सौरभ के बीच है बेहतरीन केमिस्ट्री

- Dhami Minister Performance एक तरफ जहां चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज प्रदेश के भारी-भरकम मंत्री माने जाते हैं तो वही मंत्री रेखा आर्य भी कई बार कि मंत्री हैं। बात करें स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत की तो उनका नाम तो मुख्यमंत्री की दौड़ में कई बार सामने आ चुका है। वही वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी काफी लंबा अनुभव रखते हैं। मसूरी के विधायक गणेश जोशी के पीछे भी लंबा अनुभव है बावजूद इसके देहरादून से पहाड़ के जिलों तक चर्चा जिस मंत्री की होती है वह है बहुगुणा परिवार की सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे धामी के भरोसेमंद और उत्तराखंड सरकार के सबसे सक्रिय माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
- Dhami Minister Performance जब हमने देहरादून और मसूरी में स्थानीय लोगों से प्रदेश के सबसे सक्रिय मंत्री के बारे में बात की तो लोगों ने तपाक से कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के चेहरे पर मुस्कान और जनता के साथ सीधा और सहज संवाद उन्हें पसंद है। जिस तरह से मंत्री सौरभ बीते दिनों बद्रीनाथ , केदारनाथ ट्रेक पर अपने विभागों की योजनाओ का ज़मीनी हकीकत देखने गए , ऐसा ही प्रयास दूसरे मंत्रियों को भी ज़रूर करना चाहिए ताकि लोगों की समस्या को समझकर उसका समाधान किया जा सके।
- Dhami Minister Performance बुजुर्ग लोगों और महिलाओं से जब शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ ने राजीब सरकार की योजनाओं पर मंत्री की गम्भीरता और सफलता पर सवाल किया तो उनका कहना था कि गन्ना किसानों को जिस तरह से राहत दी गयी , रोज़गार के लिए नए नए अवसर दिए जा रहे हैं पशुपालकों को प्रोत्साहन और स्व रोज़गार के लिए सहयोग देने की योजना सफल होती दिख रही है उसका आधार कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की युवा और सकारात्मक सोच है। ऐसे में उनकी नज़र में परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर मंत्री सौरभ है ….
- Dhami Minister Performance दरअसल अतीत में झांके तो मंत्री सौरभ को सियासत का यह गुण विरासत में मिला है यही वजह है कि जनता से जुड़ने के मामले में वह देर नहीं लगाते हैं। बीते दिनों जब वह केदारनाथ की पैदल यात्रा और यात्रा मार्ग ने पशुपालकों और घोड़ा खच्चर वालों से उनकी समस्याएं पूछ रहे थे लोगों से उनका घुल मिलकर संवाद करना लोगों को बेहद पसंद आया जिसके बाद हमने लोगों से अन्य मंत्रियों की परफार्मेंस से जुड़े सवाल किये। दरअसल लोगों के बीच जाकर उनसे जुड़ाव की यह कला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसेमंद और लोकप्रियता में तेजी से आगे बढ़ रहे मंत्री सौरभ बहुगुणा में अन्य मंत्रियों से कहीं ज्यादा नज़र आती है। तभी तो अपने दौरों , जनसंपर्क और विभागीय बैठकों में उनकी सौम्यता और सहजता के चर्चे होते हैं।
- Dhami Minister Performance उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य में बेहद जरूरी है कि दूसरे वरिष्ठ मंत्री और विधायक सितारगंज के इस युवा विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की इस कला और जनता से जुड़ाव की हुनरमंदी को सीखें , जिससे न सिर्फ धरातल पर जनता की समस्याओं को समझा जा सकता है बल्कि आम जनता के मन में भरोसा भी अपनी सरकार के लिए मजबूत किया जा सकता है।
- जिस तरह से बीते 1 साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलग-अलग जिलों में रात्रि प्रवास और चौपाल लगाई है उसी अंदाज में आगे बढ़ रहे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का यह सौम्य संवाद उनके सियासी भविष्य को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा। लोगो की राय के दौरान दूसरे मंत्रियों में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत , मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी लोगों ने सक्रियता में ठीक माना है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में मंत्रिओं की सक्रियता का ये पैमाना किस तरफ जायेगा क्योंकि संगठन , सीएम और खुद पीएम मोदी की नज़र भी उत्तराखंड को सर्वोत्तम राज्य बनाने पर लगी है।
सीएम से तो सीखो मंत्रीजी ! निकलो घर से बाहर https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-dhami-minister-news/