Dhanteras 2024 धनतेरस का दिन बहुत खास होता है. यह दिन धनकुबेर और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके कृपा पाने का सुनहरा मौका होता है. इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस पर 5 राशियों पर धनकुबेर और मां लक्ष्मी की ऐसी कृपा होने वाली है कि उनकी जीवन भर की तंगी दूर हो जाएगी. उन्हें खूब धन लाभ होगा. दरअसल धनतेरस पर बन रहा लक्ष्मी नारायण योग इन जातकों को खूब धन-दौलत देगा.
लक्ष्मी नारायण योग इन जातकों को खूब धन-दौलत देगा Dhanteras 2024
धनतरेस पर बन रहा लक्ष्मी नारायण योग वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. इन लोगों को जमकर कमाई होगी. नई नौकरी पाने का इंतजार पूरा होगा. खूब धन-दौलत मिलेगी.धनतेरस पर मिथुन राशि वाले व्यापारी जातक जमकर कमाई करेंगे. वहीं नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी सफलता मिल सकती है. इनकम बढ़ेगी. आप इस समय का पूरा आनंद लेंगे.यह धनतेरस कर्क राशि वालों की आर्थिक तंगी दूर कर देगी. करियर में अच्छे अवसर मिलेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी ख्याति दुश्मनों तक पहुंचेगी और वो भी आपका लोहा मानेंगे.धनतेरस पर्व वृश्चिक वालों को बड़ी राहत लेकर आ रहा है. धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. जिन लोगों पर कर्ज था, अब वो दूर होगा. आप समृद्धि देने वाली चीजें खरीदेंगे.
राशियों के अनुसार करें धनतेरस पर पूजा
मेष राशि मेष राशि के जातक धनतेरस की शाम अपने घर के द्वार के पास तेल के 5 दीपक जलाए. ऐसा करने से उन्हें माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और आर्थिक हालत मजबूत होगी.
वृष राशि वृष राशि के जातक धनतेरस के दिन पीपल के 5 पत्ते लें और उन्हें पीले चंदन से रंग दे. इन पत्तों को बहते पानी में बहा दे. ऐसा करने से उनकी परेशानी खत्म होगी और घर में खुशियां आएगी.
मिथुन राशि मिथुन राशि के जातक इस दिन पांच फल ले और उन्हें लाल चंदन से रंग करे. फिर उन्हें लाल कपड़े में 5 सिक्के के साथ अपने घर के किसी कोने में बांध दे. ऐसा करने से उनके घर में बरकत होगी और धन की कमी नहीं होगी.
कर्क राशि कर्क राशि के जातक इस दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के लाश पंच मुखी दीपक जाए. ऐसा करने से उन्हें पैसे की कमी नहीं होगी और देवी देवताओं की भी कृपा मिलेगी.
सिंह राशि सिंह राशि के जातक धनतेरस के दिन गाय को हरा चारा खिलाए और उनकी सेवा करें. ऐसा करने से उन्हें माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और उन्हें कभी धन की कमी नहीं सताएगी.
कन्या राशि कन्या राशि के जातक इस दिन माता लक्ष्मी को कमलगट्टे अर्पित करें. इस उपाय से उनकी पैसों की तंगी दूर होगी और व्यापार में भी तेजी आएगी.
तुला राशि तुला राशि के जातक इस दिन शाम के समय माता लक्ष्मी को नारियल और खीर का भोग लगाए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं और भक्त की इच्छाओं को जल्द पूरा करती हैं.
वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि के जातक धनतेरस के दिन श्मशान के कुएं से जल लेकर आए और उसे किसी पीपल के पेड़ को अर्पित करे. ऐसा करने से उन्हें देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा और रोजगार के साधन भी खुलेंगे.
धनु राशि धनु राशि के जातक इस दिन गुलर के 11 पत्ते ले और उन्हें मोली से बांधकर बरगद के पेड़ से बांध दे. इस उपाय से उन्हें माता लक्ष्मी को विशेष कृपा मिलेगी.
मकर राशि मकर राशि के जातक इस दिन रूई का दीपक 3 रास्तों वाली जगह पर जलाते हैं तो उनके परिवार को कभी बुरी नजर नहीं लगेगी और कारोबार में भी वृद्धि होगी.
कुंभ राशि कुंभ राशि के जातक धनतेरस के दिन अपने घर में माता का जागरण करवाए. जागरण न हो सके तो अपने घर में भजन कीर्तन करे. ऐसा करने से उनके जीवन में माता लक्ष्मी का आगमन होगा और संकट से भी मुक्ति मिलेगी.
मीन राशि मीन राशि के जातक इस दिन अपने घर में केले के 2 पौधे लगाए और उन्हें रोज पानी भी अर्पित करें. ऐसा करने से उनके घर में सदा खुशहाली और शांति निवास करेगी.
सावधान ! गीजर के पानी में मत नहाना https://shininguttarakhandnews.com/safety-tips-geyser/