Dharmendra Last Rites धर्मेंद्र का हरिद्वार में अस्थि विसर्जन !

Dharmendra Last Rites बॉलीवुड के महान अभिनेता दिवंगत धर्मेंद्र की अस्थियों का सुबह हरिद्वार में गंगा में विधि-विधान के साथ विसर्जन कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद उनका अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे उनके पुत्र सनी देओल और बॉबी देओल ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पारंपरिक पूजा-अर्चना की। इससे पहले, सनी देओल के बेटे करण देओल ने हरकी पैड़ी पर विधिवत रूप से अस्थियों को प्रवाहित किया। पूजा के बाद पूरा परिवार होटल के पास स्थित गंगा घाट पहुंचा, जहाँ उन्होंने स्नान कर शांति पाठ किया। तीर्थ पुरोहित राहुल श्रोत्रिय ने पूरे कार्यक्रम की पुष्टि की है।

Dharmendra Last Rites

अस्थि विसर्जन का यह कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीयता में सम्पन्न किया गया। देओल परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और मौजूद सीमित लोगों को भी किसी प्रकार की जानकारी साझा न करने के निर्देश दिए गए थे। घाट से होटल और फिर जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक पूरे परिवार की मूवमेंट सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

गौरतलब है कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके जाने से फिल्म जगत से लेकर देशभर के प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त है। सनी और बॉबी देओल पिता की अंतिम संस्कार संबंधी सभी रस्में निभा रहे हैं, और हरिद्वार में बुधवार को सम्पन्न यह अनुष्ठान परिवार के लिए अत्यंत भावुक और स्मरणीय पल रहा।