देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
dhasmana on Martyrs फ़र्ज़ निभाते हुए देश के लिए अपने प्राणों की शहादत देने से बड़ा कोई बलिदान नहीं हो सकता इसलिए हम सभी को उन शहीदों के प्रति हमेशा एहसानमन्द रहना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है चाहे वो सेना अर्ध सैनिक बल पुलिस होम गार्ड या पीआरडी का ही जवान क्यों न हो। यह बात आज राजधानी देहरादून में धर्मा क्रिएशन्स संस्था द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में आयोजित 10 किलोमीटर मैराथन रेस के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मैराथन रेस के पुरुस्कार वितरण समारोह में कही।
मुकेश कुमार ने सबसे पहले पूरी की दौड़ dhasmana on Martyrs

उन्होंने कहा कि अपना कर्तव्य निभाते हुए देश व समाज के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान करने से बड़ा काम दुनिया में क्या हो सकता है ? उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में हज़ारों लोगों ने शहादत दी और तत्पश्चात देश की आज़ादी के बाद के 75 वर्षों में हमारी सेना, अर्ध सैनिक बलों, राज्य की पुलिस व होम गार्ड , विभिन्न माध्यमों से पुलिसिंग का काम करने वाले जवानों ने देश के बाहरी व आंतरिक दुश्मनों के खिलाफ विभिन्न अभियानों में अपने प्राणों का बलिदान दिया जिसके लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। धस्माना ने कहा कि ऐसे महान शहीदों को समय समय पर याद कर उनकी स्मृति व सम्मान में आयोजन कर हम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते हैं कि वे भी देश सेवा में आगे आएं ।
700 धावकों ने पुलिस के शहीदों की स्मृति में लिया मैराथन में भाग
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए उनको सफल आयोजन की बधाई दी व सभी प्रतिभागियों को भी धन्यवाद दिया। इससे पूर्व आज प्रातः सात बजे राज्य सभा सांसद नरेश बंसल , दायित्वधारी मधु भट्ट, महापौर सुनील उनियाल गामा ने पवेलियन ग्राउंड से मैराथन रेस को झंडी दिखा कर रवाना किया।
मैराथन में प्रतिभाग करने वाले धावकों ने पवेलियन मैदान से दर्शन लाल चौक,घण्टाघर,गांधी पार्क , सिल्वर सिटी होते हुए सनराइज होटल से वापस पवेलियन ग्राउंड तक दौड़ लगाई। मुकेश कुमार ने सबसे कम समय तीस मिनट में दौड़ पूरी की। विजेता मुकेश कुमार समेत दौड़ में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सूर्यकांत धस्माना व पूर्व विधायक राजकुमार द्वारा पुरुस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर शक्ति सिंह पुंडीर, राम कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता,पैरा ओलंपियन प्रेम कुमार,अनुजदत्त शर्मा,अवधेश कथिरिया,संजय कुमार आदि उपस्थित रहे। आयोजक आकाश गुप्ता,सुमित तिवारी,हितेश सिंह,फैसल खान,निःशु गुप्ता,रामेश्वर मिश्रा,अरशद व अमन गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल करने में विशेष योगदान दिया।
क्या आप लौंग की चाय पीने के फायदे जानते हैं ?https://shininguttarakhandnews.com/clove-tea-benefits/