Digital Maala viral video जब दुनिया डिजिटल हो रही है , मंदिर और भक्त हाईटेक हो रहे हैं तो भक्ति के माध्यम भी डिजिटल हो जाएँ तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। साधु-संत या घर में बड़े-बुजुर्गों को माला जपते हुए आपने जरूर देखा होगा। वो या तो हाथ में लेकर माला जपते हैं या कभी-कभी छोटी पोटली के अंदर इसे रखकर जाप करते हैं। लेकिन भैया अब इसे मॉडीफाय कर दिया गया है। यकीन न हो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख लीजिए।
अब जपिये डिजिटल माला Digital Maala viral video

डिजिटल युग में टीवी, फोन से लेकर घड़ी तक सबकुछ स्मार्ट हो गया है। लेकिन कुछ चीजों को आज भी बिना बदलाव के इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसमें पूजा-पाठ के सामान भी शामिल हैं। अब भला किसने सोचा था कि तुलसी माला को भी स्मार्ट डिवाइज में बदला जा सकता है। लेकिन भैया… लोग जो न दिखाएं वही कम है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की ही बात कर लेते हैं। वायरल क्लिप में तुलसी माला को एक डिवाइज के अंदर रखा देखा जा सकता है।
देखिये दिलचस्प वीडियो
एक्स (X) पर वायरल क्लिप को (@LifeOfStardust) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- माला भी डिजिटल कर दिया इन लोगों ने। महज 30 सेकंड के वीडियो में एक शख्स अलग-अलग डिजिटल माला डिजाइन दिखाते नजर आ रहा है। खास बात ये है कि इसमें एक मीटर भी फिट किया गया है, जिसमें माला गिनने के साथ ही नंबर फ्लैश होते हैं।
हवा में शादी , पानी में दुल्हन की विदाई का तूफानी डेस्टिनेशन https://shininguttarakhandnews.com/destination-wedding/

