Special Story By – Abhilash Khanduri , Dehradun –
Uttarakhand Hally Service उत्तराखंड के Tourist destination मसूरी और नैनीताल के लिए देहरादून से हेली सेवा शुरू करने की तैयारी है।
Uttarakhand Hally Service : सिर्फ 10 मिनट में उड़कर पहुंचेंगे देहरादून से मसूरी
- अगर आपको हवा में उड़ने का शौक है लेकिन किराया आपकी चाहत पर भारी पड़ता है तो अब एक अच्छी खबर है। Uttarakhand Hally Service मसूरी के लिए हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट और नैनीताल के लिए हेली सेवा सहस्रधारा हेलीपैड से शुरू की जाएगी।

- लम्बे समय से ये मांग भी हो रही थी कि पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड की छोटी छोटी डेस्टिनेशन तक आराम और जाम रहित यात्रा के लिए हवाई सेवाएं शुरू होनी चाहिए। अब ऐसे में ये खबर आपको सुकून देगा कि नागरिक उड्डयन विभाग की कोशिश तेज़ी से कामयाबी की और बढ़ रही है और लगता है कि अगले छह महीने के भीतर ये हेली सेवाएं शुरू हो सकती है।

Uttarakhand Hally Service अगले छह महीने के भीतर ये हेली सेवाएं शुरू
- प्रदेश में इस समय Uttarakhand Hally Service उड़ान योजना के तहत सात हवाई मार्गों पर हेली सेवाएं दी जा रही हैं। इनमें देहरादून से टिहरी, देहरादून से गौचर, देहरादून से श्रीनगर, टिहरी से श्रीनगर, सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़, देहरादून से हल्द्वानी और पंतनगर से पिथौरागढ़ की हेली सेवा शामिल हैं। इन हेली सेवाओं के प्रति प्रदेशवासी और पर्यटक, दोनों ही रुचि दिखा रहे हैं।

- अब इस कड़ी में Uttarakhand Hally Service उड़ान योजना के तहत दो अन्य हेली सेवाओं को शुरू किया जा रहा है। दरअसल, अभी तक देहरादून से नैनीताल और देहरादून से मसूरी के लिए हेली सेवाएं नहीं हैं। मसूरी जाने के लिए पर्यटकों को सड़क मार्ग लेना होता है। पर्यटन सीजन के दौरान इस मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है।
Uttarakhand Hally Service हेलीपैड बनाने के लिए जमीन का चयन

Uttarakhand Hally Service
- वहीं, नैनीताल जाने के लिए यात्रियों को पहले Uttarakhand Hally Service हेली सेवा के जरिये हल्द्वानी जाना पड़ता है और फिर सड़क मार्ग से नैनीताल पहुंचना होता है। यात्रियों को अब इन दोनों पर्यटन स्थलों पर सीधे हेली सेवा देने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए दोनों ही स्थानों पर हेलीपैड बनाने के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – जानिए कौन हैं मुख्यमंत्री धामी – https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-cm-oath-ceremony/