Diljit Dosanjh Concert चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट(Diljit Dosanjh Concert) हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनकी मुसीबतें अब तक उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 नवंबर को चंडीगढ़ में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में निर्धारित की गई शोर सीमा का उल्लंघन किया गया है। इसलिए इस कॉन्सर्ट के आयोजकों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की जगह में बदलाव Diljit Dosanjh Concert
क्यों बढ़ीं दिलजीत दोसांझ की परेशानियां
बता दें कि 14 नवंबर को चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था। इसको लेकर प्रशासन ने पहले से ही चेतावनी दी थी कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दौरान आवाज 75 डेसिबल से ज्यादा रही, तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कॉन्सर्ट के दौरान जांच नॉइज पॉल्यूशन की जांच की गई, जिसमें साउंड लेवल 93 डेसिबल तक दर्ज किया गया। इसको लेकर एडवोकेट रणजीत सिंह ने जनहित याचिका दायर की थी। अब इस मामले को लेकर आयाजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
करण औजला के कॉन्सर्ट में भी परेशान हुए लोग
इसके अलावा 7 दिसंबर को करण औजला का भी कॉन्सर्ट हुआ था और इस दौरान ट्रैफिक समेत अन्य अव्यवस्था पनपी। साथ ही साउंड लेवल भी काफी ज्यादा था जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुईं। लोगों ने कहा कि सेक्टर 34 के ग्राउंड में इस तरह के कॉन्सर्ट नहीं होने चाहिए क्योंकि आसपास घर हैं, इस्टीट्यूट्स हैं और दुकानें भी हैं। कॉन्सर्ट के कारण लंबा जाम लगता है और सुरक्षा के लिहाज से रास्ते भी बंद कर दिए जाते हैं। इसके कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते।