Dirty Crime देवभूमि में महिला अपराध और शर्मनाक करतूत के खुलासे ने लोगों को चौंका दिया है। राजधानी देहरादून के एक मशहूर रेस्टोरेंट के बाथरूम में मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने वाले शैतान पकडे गए तो ये खुलासा हुआ है जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा है कि ये बेहद शर्मनाक हरकत है जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है। ऐसे में अब देहरादून पुलिस राजधानी के रेस्टोरेंट और होटलों के बाथरूम में इमर्जेन्सी चेकअप करेगी , देहरादून रेस्टोरेंट बाथरूम हिडन कैमरा मामले का उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिये हैं.
पुलिस करेगी होटलों के बाथरूम की औचक जांच – अजय सिंह , एसएसपी Dirty Crime
चकराता रोड बल्लूपुर चौक से पहले पेट्रोल पंप के सामने एक नामी रेस्टोरेंट के महिलाओं वाले बाथरूम में मोबाइल कैमरा On कर अश्लील वीडियो बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया हैं..इतना ही नहीं बाथरूम में मोबाइल को छुपाकर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ुटेज भी बरामद हुई हैं..मामलें का खुलासा होते ही बीते शाम रेस्टोरेंट में बैठे महिलाओं और कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.हंगामा बढ़ते ही होटल/रेस्टोरेंट का मालिक भी मौके आ पहुंचा. वही पुलिस भी जांच-पड़ताल कर मौके पर रही. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के सख्त निर्देश पर केंट पुलिस द्वारा तत्काल बीती रात को ही आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.
आरोपी युवक रेस्टोरेंट में काम करने वाला
वही रेस्टोरेंट के बाथरूम में छुपाये गए रिकॉर्डिंग मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.महिला अपराध से जुड़े इस मामलें में एसएसपी देहरादून ने स्थानीय पुलिस को पारदर्शी तरीके से जांच-विवेचना कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.फ़िलहाल पुलिस रेस्टोरेंट के अंदर महिला बाथरूम में मोबाइल छुपाकर वीडियो बनाने वाले युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हैं.
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया इस मामला दर्ज कर लिया गया. वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों और स्टाफ को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पूछताछ में पता है कि टॉयलेट की साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी ने ये काम किया है. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया उसने फॉल्स सीलिंग में एक छेद कर दिया था. बीच-बीच में वह 2-3 बार अपना मोबाइल चालू करके वहां लगा देता था. फिलहाल उसके मोबाइल में कोई डाटा नहीं मिला. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मोबाइल को कब्जे में लेकर एफएसएल के लिए भेजा गया है
यहां पैदा नहीं कर सकते 7वां बच्चा, क्योंकि… https://shininguttarakhandnews.com/amazing-facts-10/