DM Dehradun कूदे – फांदे डीएम सविन बंसल – वीडियो देख कहेंगे वाह

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –


DM Dehradun अगर आप इस चंद सेकेण्ड के वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको सुखद एहसास खुद ब खुद हो जायेगा क्योंकि यहाँ अफसरशाही बंद एसी कमरे में नहीं पथरीले रास्तों , खतरनाक हालातों का सामना करते हुए ब्यूरोक्रेसी में सनसनी बन चुके देहरादून के जोशीले डीएम सविन बंसल अलग ही अंदाज़ में दुर्गम गाँव में करते दिखाई दिए हैं। न लाव लश्कर न कोई प्रोटोकॉल यहाँ आपको दिखेगा कूदते फांदते लम्बे लम्बे डग भरते डीएम बंसल जो जिले के मिसराल पट्टी के बटोली गावं जिसका सम्पर्क टूट गया था उस उस प्रथम पंक्ति में गावं पहुच स्थानियों निवासियों को हल जाना और मौके पर ही ग्रामवासियों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। वहीं मौके पर ही ग्रामवासियों के मांग प्रस्तावों को भी मजूर किया।

ग्रामीण नहीं भटकेंगे , हम पहुंचेंगे हर घर – डीएम DM Dehradun

आपदा,को सबसे पहले न्यून करना दायित्वः डीएम
संवेदनशील प्रशासन पंहुचा गांव बटोली, प्रभावितों के द्वार


जिलाधिकारी ने भीषण पंगडंडी नापने हुए बटोली के अतिंम महिला, बजुर्ग बच्चों स्थानिकों की समस्या रूबरू हुए और समस्याओं का निराकरण किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि के कारण खाईयुक्त बने टीले में परिवर्तित शेरू खाला के रास्ते जिस पर रास्ता बनाने में महीनों का समय लगता जिला प्रशासन ने रातोरात रास्ता तैयार करते हुए गावंवासियों तक पहुुंचा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा, मुसीबत तथा कोई अनहोनी को न्यून करना प्रशसन का दायित्व है तथा प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने सभी परिवारों के किराये हेतु 3.84 लाख का एडवांस चैक मौके पर ही हस्तगत किया, जिसमें 4-4 हज़ार प्रति परिवार प्रतिमाह सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए दिए गए हैं।

रास्ता दुरस्ती हेतु 24×7 तैनात मैनपावर मशीनरी
3.84 लाख का एडवांस चैक मौके पर ही किया हस्तगत

जिलाधिकारी ने वर्षाकाल पूरे 3 महीनें तक रास्ता दुरस्ती हेतु क्षेत्र 24×7 मैनपावर मशीनरी तैनात रखने के निर्देश दिए। वहीं तहसीलदार विकासनगर को निर्देशित किया स्थानिकों की समस्या का निवारण करने हेतु क्षेत्र में ही कैम्प लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया क्षेत्र में ग्रामवासियों का सहयोग लेकर अस्थायी हेलीपेड के लिए स्थान चिहिन्त करें जिससे गांव 15 दिन में अस्थायी हेलीपेड बनाया जा सके। वहीं एसडीएम विकासनगर को निर्देशित किया कि गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एएनएम नियमित दौरा करेंगी।

गांव 15 दिन में बनेगा हेलीपेड , दौरा करेंगी एएनएम
जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से बच्चों को घर से स्कूल के लिए आवागमन न कराएं, स्कूल के नजदीक मकान किराये पर लेकर पठन – पाठन कराने का अनुरोध, 3 माह के लिए धनराशि चेक मौके पर ही हस्तगत कर दिया है। ग्रामीणों की मांग पर कोटी- बटोली रोड लोनिवि को सौंपने की कार्यवाही के साथ ही बटोली से थान गांव सड़क विकल्प पर लोनिवि को सर्वे के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने झुला पुल एवं स्थायी इंतजाम हेतु सचिव लोनिवि को पत्र प्रेषित किया गया है। वहीं 3.98 लाख लोनिवि को तात्कालिक सुधार हेतु मौके पर ही दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने मेडिकल आकस्मिकता के दृष्टिगत तात्कालिक अस्थाई व्यावस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर 20 सोलर लाइट, डीएम ने अपने कौटे से मौके पर स्वीकृति देते हुए त्वरित कार्य कराने के निर्देश दिए …

कर्जा मुक्ति के भगवान् यहाँ रहते हैं ! https://shininguttarakhandnews.com/rinmukteshwar-mahadev-mankameshwar-mandir/