dog chased ambulance जानवरों की वफादारी की बात आए तो कुत्ते का नाम सबसे पहले आता है। ये वो जानवर है जो अपने मालिक के दिल को खुश करने के साथ साथ उसके लिए जान तक कुर्बान कर सकता है। बात जब अकेलेपन रहने वालों के लिए किसी पालतू जानवर की आती है तो लोग इस पालतू जानवर को ही साथ रखना पसंद करते हैं क्योंकि ये वफादारी की जिंदा मिसाल है। ऐसे ही एक वफादार कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने बीमार मालिक के लिए एंबुलेंस के पीछे पीछे भागता रहा।
मालकिन के संग एंबुलेंस के पीछे दौड़ता रहा कुत्ता dog chased ambulance

मामला तुर्की के इस्तांबुल का है। यहां एक शख्स बीमार पड़ गया और जब उसे एंबुलेंस में ला जाया जा रहा था तो उसका पालतू कुत्ता उसकी हिफाजत और उसकी चिंता में एंबुलेंस के पीछे पीछे भागता हुआ अस्पताल पहुंचा और अस्पताल के बाहर ही खड़ा रहा। समाचार एजेंसी ने इस घटना का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। एजेंसी ने लिखा है इस्तांबुल में अपने मालिक के बीमार पड़ने पर उसे ले जाते समय कुत्ता एंबुलेंस के पीछे पीछे दौड़ता रहा। see courtsy viral video –
courtsy वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर की मालकिन के बीमार पड़ने पर आई एंबुलेंस में जब उसे लेकर जाया गया तो कुत्ता देखता रहा औऱ फिर एंबुलेंस के पीछे पीछे दौड़ता रहा। फिर जब बीमार महिला को एंबुलेंस से अस्पताल में ले जाया गया तब भी कुत्ता बाहर खड़ा मालकिन का इंतजार करता रहा। ये वीडियो वफादारी की जिंदा मिसाल कहा जा रहा है। जिस तरह कुत्ता सड़क गलियों में जान दांव पर लगाकर एंबुलेंस के साथ दौड़ रहा है इससे लोग भावुक हो गए हैं।
माउथ फ्रेशनर के शौकीनों को ये वीडियो हिला देगा https://shininguttarakhandnews.com/dry-ice-gurugram/