
Doon Library शहर की भीड़भाड़ , कोलाहल और भागमभाग से इतर आपको मिला है एक ऐसा अनोखा संसार जहाँ ज्ञान है , विज्ञान और जानकारियों का खजाना भरा है। क्योंकि because अगर if आप देहरादून के रहने वाले हैं तो Smart City project ने आपको वो बेहतरीन गिफ्ट दिया है जिसके बारे में आपको बताता ज़रूरी है। परेड ग्राउंड पर ये गिफ्ट आपका कर रहा है इंतज़ार …
क्या है ये गिफ्ट चलिए बताते हैं – Doon Library

देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शानदार और बेहतरीन पुस्तकों का संसार एक समृद्ध चार मंजिला बिल्डिंग मॉडर्न दून लाइब्रेरी में बस गया है जो लैंसडाउन चौक के निकट देहरादून में 3000 वर्ग मीटर भूमि पर फैला हुआ है। स्टूडेंट्स और किताबों के दीवानों के लिए दून लाइब्रेरी किसी समुद्र में गोते लगाने से कम नहीं है क्योंकि यहाँ प्रशासन ने अपने पाठकों को शिक्षा हेतु शांतिपूर्ण वातावरण एवं अत्याधुनिक सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा है जहाँ G+3 संरचना का निर्माण किया गया है। जिसमें लगभग 400 से 500 पाठकों के अध्ययन की व्यवस्था की गयी है ।


बाहर से आकर्षक और अंदर से शांत इस लाइब्रेरी में आते ही आपको प्रशासनिक कक्ष निदेशक कक्ष, लाइब्रेरियन कक्ष, टेक्निकल स्टाफ कक्ष, कैफेटेरिया, BOH एवं बैठक कक्ष, कम्युनिटी हॉल (16 पाठकों की धारण क्षमता सहित), बहुउद्देशीय हॉल (100 पाठकों की धारण क्षमता सहित ) तथा बच्चों के लिए चिल्ड्रन सेवा नज़र आ जाएगी। इसके साथ ही अन्य तीन तलों में अध्ययन व बुक्स रखने हेतु पर्याप्त स्थान है।



