देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
doon police वाह कहिये जनाब क्योंकि मित्र पुलिस ने निभाई वर्दी में इंसानियत , खाकी के फ़र्ज़ के संग मानवता का धर्म भी निभाया और आशीष भी बटोरा , ये सम्भव हुआ है उस नेकी की वजह से जिसमें आईपीएस अजय सिंह की संवेदनशी सोच और मित्र पुलिस की भूमिका अहम है जिन्होंने दीपोत्स्व पर बुजुर्गों की तन्हाइयों को खुशियों से भर दिया। दून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में रहने वाले 2072 सीनियर सिटीजंस, जिनमे से 260 सीनियर सिटीजन जो अकेले निवास करते है, के घर जाकर उन्हें दीपावली के पर्व पर दून पुलिस परिवार की ओर से अपनी शुभकामनाएं दी गई,
इस दौरान एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर सभी सीनियर सिटीजंस को मिष्ठान भेंट कर उनसे आदर पूर्वक उनकी कुशलक्षेम पूछी गई, साथ ही उन्हें सुख- दुख की हर घड़ी में दून पुलिस के हर पल उनके साथ होने का एहसास दिलाया गया, इस दौरान पुलिस से मिले प्यार व स्नेह के लिए सभी सीनियर सिटीजंस द्वारा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया गया।
दिवाली पर तन्हाइयों में खुशियां बिखेर रहे IPS अजय सिंह doon police
बेसहारा बुजुर्गों को दिवाली की खुशियां बाँट रहे एसएसपी अजय सिंह
एसएसपी देहरादून की नई पहल, दून पुलिस को चौतरफा मिल रहा बुजुर्गों का आशीर्वाद
दीपावली पर्व से पूर्व बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने उनके द्वार पर पहुंची दून पुलिस
आदरपूर्वक कुशलक्षेम पूछ दी दीपावली की शुभकामनाएं,
पुलिस से स्नेह पाकर बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद, प्यार से फेरा सर पर हाथ
पुलिस को अपने बीच पाकर खिल उठे अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के चेहरे
‘दीपों के त्यौहार’ दीपावली को खुशियों और उत्साह का पर्व भी कहा जाता है, जिसे हर व्यक्ति द्वारा अपने परिजनों के साथ खुशियों व पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जाता है परंतु कुछ व्यक्ति ऐसे भी है, जिनके परिजन इस अवसर पर किसी कारणवश उनके पास मौजूद/ साथ नहीं होते, ऐसे सभी व्यक्तियों की पीड़ा व एकाकीपन के अहसास को समझते हुए उसे दूर करने तथा उनके अंदर सुरक्षा की भावना लाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत सीनियर सिटीजन, विशेषकर ऐसे सीनियर सिटीजन, जो अकेले रहते हैं, दीपावली के अवसर पर उनके घर जाकर उनसे उनकी कुशलक्षेम पूछने तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुलिस के साथ होने का एहसास दिलाने के निर्देश दिए गए है।
आपकी मौत की तारीख बताएगा एआई कैलकुलेटर ! https://shininguttarakhandnews.com/ai-death-calculator/