Dulha dulhan viral video शादी में क्रिकेट खेलने लगे दूल्हा दुल्हन !

Dulha dulhan viral video शादी का सीजन चल रहा है और जिन्हें भी अपने यार-दोस्तों या रिश्तेदारों की शादियां अटेंड करनी हैं, वो उन लोगों से ज्यादा उत्साहित हैं जिनकी शादी है. आजकल शादियों में दोस्त या रिश्तेदार जब जमा होते हैं तो वो ऐसी-ऐसी हरकतें करते हैं कि शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक शादी में ऐसा ही कुछ हुआ जब भाई-बहनों ने दूल्हे को क्रिकेट खिला दिया. दूल्हा बैटिंग करते दिखा. मगर सबसे मजेदार बात ये कि दुल्हन अंपायर बन गई. जब उन्होंने दुल्हन से आउट की अपील की तब दुल्हन ने मजेदार रिएक्शन दिया

Dulha dulhan viral video

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भाई-बहनों ने दूल्हे को क्रिकेट खिला दिया है। इसमें दूल्हा बैटिंग करते हुए दिख रहा है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि दुल्हन अंपायर बन गई। जब उन्होंने दुल्हन से आउट की अपील की, तो दुल्हन ने मजेदार रिएक्शन दिया है। साभार सोशल मीडिया से लिया देखिए वीडियो  https://www.instagram.com/reel/DRwMnPdkiZn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a8baf7d6-affd-416f-b1ec-0c58a9f43ba2&ig_mid=C20C8A5E-F342-4966-B9D3-073D45F8EDBD

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर s_wachan2411 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें शादी के दौरान मस्ती करते लोग दिख रहे हैं। इस मौके पर दूल्हा और दुल्हन के चचेरे भाई-बहन भी जमा हुए हैं। इन लोगों ने यह वीडियो बनाया है, जो वायरल हो गया है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दूल्हा, अपने भाई-बहनों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। वीडियो देखकर प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट खेलने की एक्टिंग कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास बैट या बॉल भी नहीं है।

वीडियो में सभी भाई-बहन फील्डिंग करते दिख रहे हैं। कोई बोलिंग करने की एक्टिंग कर रहा है और दूल्हा बैटिंग करने की एक्टिंग कर रहा है। दुल्हन अंपायरिंग कर रही है। इस दौरान दूल्हा आउट होने की एक्टिंग करता है और सभी भाई-बहन चिल्ला कर आउट की अपील करते हैं। इसपर दुल्हन उंगली उठाकर आउट का संकेत देती है और दूल्हा रिव्यू की मांग करता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।