Father Emotional Video अपने बच्चों के लिए पिता सुपरहीरो से कम नहीं होते! क्योंकि उनके होने से बच्चों का हर डर उनसे दूर रहता है। अगर आप किसी दोस्त के साथ कार या बाइक पर सफर करते हैं, तो भैया… आप उससे कह देते हैं कि भाई थोड़ा ठीक से चलाना। लेकिन पिता के साथ वैसा डर कभी आपके पास फटकता भी नहीं है। तभी तो परिस्थिति चाहे जैसी हो, पापा साथ हों, तो सब सही लगता है।
Father Emotional Video पब्लिक को वीडियो ने इमोशनल कर दिया

- Father Emotional Video शायद यही वजह है कि इस वायरल क्लिप ने सोशल मीडिया की पब्लिक को इमोशनल कर दिया है! इसमें हम देख सकते हैं कि एक शख्स स्कूटी चला रहा है। उसके पीछे बच्चा बैठा है, जिसे शायद बीच रास्ते में नींद आ गई और वह बिना किसी डर के चलती हुई स्कूटी पर ही सो गया! ऐसे में जब बच्चे का का सिर एक तरफ गिरने लगा तो ‘पिता’ ने बाएं हाथ से उसे सहारा दिया और दाहिने हाथ से स्कूटी चलाता रहा। साफ नजर आ रहा है कि बच्चा, पिता के भरोसे को थामे चैन से सो रहा है जबकि बाप धीमी रफ्तार से आगे बढ़ता जा रहा है ताकि समय पर घर पहुंच जाएं।
- Father Emotional Video यूजर्स ने क्लिप साझा करते हुए लिखा था- इसलिए उन्हें पिता कहा जाता है। जब लोगों ने इस इंस्टाग्राम रील को देखा तो वे भावुक हो गए। तमाम यूजर्स ने लिखा- मिस यू पापा। कुछ ने कहा- पिता धूप में बच्चों के लिए छांव होता है। वहीं एक यूजर ने लिखा- जब तक बाप का हाथ माथे हो ना कभी कोई टेंशन नहीं होती…क्योंकि आप जानते हैं बापू है पीछे। अन्य यूजर ने लिखा- सबकी जिंदगी के असली हीरो पापा ही होते हैं। इस क्लिप को देखकर आपके मन में क्या आया? कमेंट सेक्शन में लिखें।
व्यक्ति सोया या लेटा हो तो उसे लांघना नहीं चाहिए – दिलचस्प है वजह https://shininguttarakhandnews.com/hindu-tradition-bheem-hanuman/
canadian drug
http://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
canadian pharmacy