Special Story By – Anita Tiwari , Dehradun –
former chief minister club ये अलग बात है कि वो जो न सांसद बन सके , न विधायक बन सके और न बन सके पहाड़ के सरदार … जनता ने जिसको बार बार नकार दिया अब वही दिग्गज हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्लब बनाने का शिगूफा हवा में उछाल कर भाजपा की तरफ देख रहे हैं।
former chief minister club : हरीश रावत भाजपा के साथ मिलकर बनाएंगे क्लब

- former chief minister club पूर्व सीएम हरीश रावत भले ही विधानसभा चुनाव हार गए हो, लेकिन उनके दखल में कोई न कमी आयी है और न ही उनका जोश ठंडा पड़ा है…. यही वजह है कि अक्सर वो अपने बयानों के तीर सोशल मीडिया के जरिए छोड़ते रहते हैं….. इसी कड़ी में एक बार फिर से हरदा सुर्खी बटोर रहे हैं और इस बार वजह बनी है एक क्लब की परिकल्पना जिसमें हरदा पूर्व मुख्यमंत्रियों के एक क्लब को बनाने की ख्वाइश जाता रहे हैं। जिससे राज्य के समसामयिक चुनौतियों पर सर्वसम्मति से निकले सुझाव को सार्वजनिक कर सकें …
- former chief minister club हरीश रावत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है… ये तो गनीमत रही कि पुष्कर सिंह धामी हमारे क्लब में आते-आते बचे और भाजपा ने साहसपूर्ण निर्णय लिया… जो समझदार है, वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं…. हम जैसे लोग, जो चुनाव लड़ रहे हैं तो हार जा रहे हैं… राज्य हम पर खर्च भी कर रहा है…. राज्य ने जो अनुभव हमको दिया, उस अनुभव का कुछ प्रभावी प्रतिदान देने की स्थिति में अपने को नहीं बना पा रहे हैं….
former chief minister club हरीश रावत ने अपने पोस्ट में लिखा है

- former chief minister club पूर्व सीएम अपनी हार को लेकर कहा, मेरा हश्र देखने के बाद शायद ही कोई मुख्यमंत्री रहा व्यक्ति फिर से चुनाव लड़ने की हिम्मत करेगा…. ऐसे में कैसे राज्य के पास उपलब्ध इन अनुभवों का उपयोग किया जा सके, यह एक बड़ा सवाल है… मैं अपने कुछ पूर्व साथियों से बात करूंगा, क्यों नहीं हम लोग एक अनौपचारिक एक्स चीफ मिनिस्टर क्लब जैसा बना लें, जिसमें हर महीने कहीं बैठकर राज्य के सामने जो समसामयिक चुनौतियां हैं, उस पर बातचीत करें और कोई सुझाव हमारा निकल आए तो उस सुझाव को सार्वजनिक करें….

- former chief minister club हरदा आगे लिखते हैं कि देखते हैं, सारे एक्स तो भाजपा के पास हैं, यदि वो हिम्मत करें, तो मैं इस प्रस्ताव को सार्वजनिक भी कर रहा हूं और व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे बातचीत करके प्रस्ताव को विधिवत रखूंगा….. अब देखते हैं कि हरदा की क्लब पॉलिटिक्स को कितने भाजपा के पूर्व सीएम स्वीकार करेंगे।
पढ़िए ये खबर – कांग्रेस भवन में क्यों हुयी कॉमेडी ही कॉमेडी – https://shininguttarakhandnews.com/karan-mahara-pcc/