Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun
Geeta in Course बच्चों को परीक्षा पूर्व मनोवैज्ञानिक परामर्श जरूरी है , लोगों से रायशुमारी के बाद प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा में गीता , वेद और उपनिषदों को पढ़ाने की व्यवस्था करेंगे लागू , शिक्षा डॉ0 धन सिंह रावत ने ये बड़ी बातें कही है।
Geeta in Course शिक्षा मंत्री ने कहा पढ़ाएंगे गीता और वेद

- शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के ‘परीक्षा पर्व-4’ कार्यक्रम में ये बातें कही। किसी भी परीक्षा से पूर्व बच्चों को मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक करना होगा। बच्चों को समझाना होगा कि परीक्षा एक उत्सव है लिहाजा किसी भी परीक्षा को एक पर्व की तरह लिया जाना चाहिए। इसके अलावा सेमेस्टर अथवा वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व प्रत्येक माह मासिक परीक्षाओं का आयोजन कर बच्चों को मुख्य परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाय। प्रत्येक विद्यालय में पीटीए के गठन को भी अनिवार्य रूप से लागू किया जाना चाहिए।

- Geeta in Course यह बात सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दून विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित परीक्षा पर्व-04 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम से देशभर के लाखों बच्चों का मनोबल बढ़ा है। इसी प्रकार प्रदेश में भी परीक्षा से पूर्व तनाव को दूर करने के लिए बच्चों को मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अध्यापकों एवं अभिभावकों को अपने-अपने स्तर से प्रयास करने चाहिए, ताकि बच्चे परीक्षा को एक उत्सव समझकर प्रतिभाग कर सके। इसके अलावा सेमेस्टर अथवा वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व प्रत्येक माह मासिक परीक्षाओं का आयोजन कर बच्चों को मुख्य परीक्षाओं के लिए तैयार किया जायेगा।

- Geeta in Course डॉ0 रावत ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायतों के बढ़ते प्रकरणों के बोझ को कम करने के लिए एक समन्वय समिति के गठन किये जाने पर बल दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी बच्चों को मनोवैज्ञानिक परामर्श दिये जाने की व्यवस्था होनी चाहिए, जिसमें आयोग के सदस्य अहम भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में वेद, उपनिषद व गीता को शामिल करने का प्रयास किया जायेगा, जिसके लिए आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे।

- Geeta in Course उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा गीता खन्ना ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आयोग द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में पीटीए का गठन अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों व बच्चों से संबंधी शिकायतों का समाधान पीटीए के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए आयोग द्वारा एक आउट फ्रेम तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु समाज के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम को विशेष अतिथि प्रो0 सुरेखा डंगवाल, सीबीएससी के क्षेत्रीय निदेशक जयप्रकाश चतुर्वेदी, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सचिव रूपाली बनर्जी आदि ने भी सम्बोधित किया।
-
- Geeta in Course
- Geeta in Course आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉमन सिविल कोर्ट को लागू किए जाने के बारे में जोर-शोर से प्रचार और प्रसार कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ बीते 10 दिनों में उत्तराखंड में पुलिस वेरिफिकेशन अभियान चलाकर प्रदेश में बाहरी लोगों और अवैध ढंग से रह रहे लोगों पर कानून का शिकंजा कसा है। इसके बाद अब हिंदुत्व का चेहरा बन चुके मुख्यमंत्री धामी के शिक्षा मंत्री का स्कूलों में गीता वेद और उपनिषद पढ़ाए जाने की योजना को आगे बढ़ाना बताता है कि उत्तराखंड अब पार्टी के खास एजेंडे पर आगे बढ़ने लगा है। देखना होगा प्रदेश में लोगों की प्रतिक्रिया शिक्षा मंत्री की नई सोच पर कितना साथ देगी ।
पढ़िए एक IAS का खत क्यों हुआ वायरल https://shininguttarakhandnews.com/leave-application-viral/
Эта статья предлагает живое освещение актуальной темы с множеством интересных фактов. Мы рассмотрим ключевые моменты, которые делают данную тему важной и актуальной. Подготовьтесь к насыщенному путешествию по неизвестным аспектам и узнайте больше о значимых событиях.
Получить дополнительные сведения – https://nakroklinikatest.ru/
I will right away clutch your rss as I can’t find your email subscription hyperlink or newsletter
service. Do you have any? Kindly let me know
so that I may subscribe. Thanks.
The reconditeness in this tune is exceptional.
The thoroughness in this break down is noteworthy.
Thanks towards putting this up. It’s evidently done.
buy facebook old accounts sell pre-made account account store
buy facebook accounts buy account buy pre-made account