देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Geeta in Pakistan उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के ने एक बार फिर अनोखा फैसला लिया है। बोर्ड के सदर जनाब शादाब शम्स ने पहले मदरसे में संस्कृत पढ़ाने की बात कही और अब उन्होंने दरगार से गंगाजल और गीता सीधे पकिस्तान भेजने का फरमान दिया है। जी हाँ , सही पढ़ा आपने भाजपा प्रवक्ता से नेता बने शादाब अब पीएम और सीएम से भी आगे बढ़कर अमन का पैगाम देने की बात करते हुए पकिस्तानी मेहमानों को गीता और गंगाजल देकर पकिस्तान भेजेंगे। लेकिन सवाल है कि इस तोहफे पर खुद पाकिस्तानी ज़ायरीन कैसा रुख दिखाएंगे और उनकी इस अनोखे तोहफे पर क्या प्रतिक्रिया होगी
दरगाह बांटेगी गीता और गंगाजल – शादाब शम्स Geeta in Pakistan

उत्तराखंड में पिरान कलियर शरीफ में हजरत साबिर मखदूम शाह के 755 वां उर्स में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों को एक-एक भगवद गीता और गंगाजल की गैलन दी जाएगी.मकसद है इससे गंगा जमुना तहज़ीब को बढ़ावा मिलेगा ताकि वह इसे ले जाकर अपने देश में वहां के मंदिरों में दे सकें. आपको बता दें कि उत्तराखंड में पांचवें धाम के नाम से मशहूर साबिर मखदूम शाह की दरगाह हरिद्वार जिले के कलियर में मौजूद है. यह दरगाह 755 साल से भी ज्यादा पुरानी है. दरगाह की मान्यता न केवल देश बल्कि दुनिया के कई देश में है. बताया जाता है कि हर साल पाकिस्तान से भी सैकड़ों लोग इस दरगाह पर उर्स के मौके पर अपनी आस्था के कारण यहां पहुंचते हैं.
वसुधैव कुटुम्बकम का देंगे पैगाम – शादाब शम्स
बताया जा रहा है कि अब तक 110 लोगों ने यहां आने के लिए पंजीकरण कराया है.यहां पर हर साल दुनिया के कई कोनों से जायरीन आते हैं इन्हीं में बांग्लादेश पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसे देश भी शामिल हैं. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि उन्होंने मोहब्बत का पैगाम देने की पहल की है. पूरी दुनिया एक परिवार है इसका संदेश भी हम दे रहे है. शादाब शम्स ने कहा है कि हम उर्स के मौके पर पाकिस्तान से आने वाले तमाम पाकिस्तानियों को गीता और गंगाजल देंगे ताकि वह इसे ले जाकर अपने देश के मंदिरों में दे सकें.
लेकिन सवाल ये उठता है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब भारत सरकार और खुद पीएम मोदी पकिस्तान से जुड़े रिश्तों पर फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं तो ऐसे में भाजपा नेता को भला क्या सूझी कि उन्होंने ऐसी तरकीब निकाली जो सीधे दो मुल्कों के मज़हब ,आस्था और मंदिर मस्जिद से जुडी हो ? देखना दिलचस्प होगा कि कितनी गीता और गंगाजल के गैलन को शादाब शम्स बॉर्डर पार करा पाएंगे ।
देहरादून पुलिस कर रही अनोखी कमाई – देखिये वीडियो https://shininguttarakhandnews.com/dehradun-ssp-news-2/