ghaziabad man killed wife शादी के बाद पति-पत्नी में वाद-विवाद होना बेहद सामान्य बात है, लेकिन हिंसक होना कतई स्वीकार्य नहीं है. बावजूद इसके देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक हैरान कर देने के साथ ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच चाय बनाने को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद पति हिंसक हो गया. नाराज पति ने घर में रखी तलवार से पत्नी की गर्दन पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
विवाद के बाद दिया वारदात को अंजाम ghaziabad man killed wife

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी धर्मवीर गाजियाबाद के थाना भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फजलगढ़ का रहने वाला है. घटनाक्रम के मुताबिक, मंगलवार सुबह चाय बनाने को लेकर करीब 6 बजे धर्मवीर का अपनी पत्नी सुंदरी से विवाद हो गया. कहा जा रहा है कि पत्नी ने इतनी सुबह ठंड के चलते चाय बनाने को लेकर थोड़ा समय मांगा था और इसी को लेकर विवाद हो गया. पत्नी के जवाब से नाखुश धर्मवीर ने अंदर रखी धारदार तलवार पत्नी पर हमला बोल दिया.

किचन में चाय बना रही थी तभी हुआ हमला
बताया जा रहा है कि पत्नी सुंदरी चूल्हे पर चाय बना रही थी. इस दौरान धर्मवीर के हमले में पत्नी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरी और धर्मवीर के कुल पांच बच्चे हैं. यह भी पता चला है कि जब यह दिल दहला देने वाली घटना हुई, उस दौरान सभी पांचों बच्चे सो रहे थे. उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डीजीपी की अभिनव पहल – पुलिसकर्मियों का ट्रेनिंग कैलेंडर बनेगा https://shininguttarakhandnews.com/dgp-uttarakhand/

