देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Girl Reel on Bike अगर स्टाइल मारेंगे वो भी कानून को ठेंगा दिखाकर तो पुलिस आ जाएगी और आपको सबक भी सिखाएगी। अगर आप देहरादून या उत्तराखंड में मौज सैर और घूमने के लिए आ रहे हैं तो ज़रा नियम कायदे भी याद रखिये तभी फायदे में रहेंगे वरना पूजा जैसा आपका भी हाल हो सकता है। क्या है मामला आइये बताते हैं।
Girl Reel on Bike देहरादून में बाइक सीज़ – ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही

Girl Reel on Bike देहरादून के डीआईजी / एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने यातायात के नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने वाले व रील बनाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस क्षेत्राधिकारी रायपुर , थाना रायपुर पुलिस द्वारा लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।
Girl Reel on Bike थानाध्यक्ष रायपुर के संज्ञान में आया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की मोटरसाइकिल में बैठकर एक गाने पर वीडियो बना रखी है । जिसको उसके द्वारा सोशल मीडिया में डालकर रील को वायरल किया गया है । पहले देखिये वीडियो –
Girl Reel on Bike रील में लड़की ने मोटरसाइकिल चलाते वक्त यातायात के नियमों का उल्लंघन किया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल की जानकारी लेकर पूजा को चौकी मालदेवता बाइक सहित बुलाया गया।
Girl Reel on Bike चौकी प्रभारी मालदेवता उ0नि0 राजीव धारीवाल द्वारा चालक को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई । जिस पर पूजा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने व यातायात के नियमों का पालन करने की कसम खाई । फिलहाल पुलिस ने बाइक को सीज़ कर पूजा के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित की रिपोर्ट भेजी है ।
मोबाइल रिसीव न किया तो होगी कार्यवाही – मुख्यमंत्री https://shininguttarakhandnews.com/dhami-on-bureaucrasy/