girlfriend allowance युवाओं को नौकरी के दौरान बेहतर नतीजे और टेंशन फ्री ऑफिस वर्क के लिए मल्टीनेशनल कंपनियां अपने एम्प्लाई के लिए अक्सर दिलचस्प ऑफर और स्कीम लांच करती रहती हैं। इसमें बोनस, मेडीकल फैसलिटी, फैमिली बीमा, ट्रेवल खर्च के लिए एडवांस पेमेंट जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को रिलेशनशिप के लिए प्रमोट करती हो, या गर्लफ्रेंड के लिए एलाउंस देती हो, इस बारे में तो कभी नहीं सुना है। अब एक कंपनी ने ये सुविधा देना शुरु कर दिया है । एक बड़ी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर ऐलान किया है कि वो अपने कर्मचारिओं को अब नए गर्लफ्रेंड एलाउंस भी देगी।
कंपनी ने एम्प्लाई को दिया बड़ा ऑफर girlfriend allowance
युवाओं के बीच अब रिलेशनशिप से ज्यादा ब्रेकअप होता है। सब परफेक्ट साथी खोजते हैं, लेकिन आखिरकार दुनिया में शायद ही कोई शख्स हो जो हर पैमाने पर खरा उतरता हो, लेकिन ह्यूमन नेचर इस वास्तविकता को स्वीकार करने से हिचकता है। लोग टिंडर जैसे डेटिंग प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप ले जरुर लेते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें ये खर्चीला लगने लगता है। बहरहाल अब एक कंपनी है जो चाहती है कि उसके एम्प्लाई रिलेशनशिप में रहें, चाहें तो वे इसके लिए टिंडर की सदस्यता ले सकते हैं, खर्च वो उठायेगी। यही नहीं वो पहली डेट के लिए एलाउंस भी देगी। थाईलैंड की व्हाइटलाइन ग्रुप ( Whiteline Group ) के इस ऑफर ने भारत के युवाओं में भी जोश भर दिया है।
भारतीय युवा भी बड़ी संख्या में देश दुनिया की बड़ी कंपनियों में जॉब करते हैं दिल्ली , गुड़गांव , आंध्रा , तेलंगाना , पुणे बंगलौर जैसे शहरों में तो इनकी तादाद ज्यादा है जो सिंगल रहते हैं और गर्लफ्रेंड्स से भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं। LinkedIn ने व्हाइटलाइन ग्रुप पर लिखा कि हम अपने एम्प्लाई को 6 माह तक फ्री टिंडर प्लैटिनम और टिंडर गोल्ड की मेंबरशिप दे रहे हैं। मेल-फीमेल डेटिंग के लिए, हमारे साथी टिंडर लीव्स भी ले सकते हैं। कंपनी ने अपने इस खास ऑफर के बारे में बताया कि वह अपने कर्मचारियों को रिलेक्श करना चाहती है। कंपनी चाहती है कि जब उसके कर्मचारी काम कर रहे हों तो कोई और स्ट्रेस उनके दिमाग में ना रहे। ऐसे में ये ऑफर गज़ब का है।
मोमोज़ मत खाना – देखो कैसे बनता है ? https://shininguttarakhandnews.com/momos-viral-video/