Girls Fight Viral नाजुक है , कोमल है , शर्मीली है , डरती है …. ये कहा जाता है लड़कियों के लिए लेकिन उन लड़कियों का क्या जो धाकड़ हैं दबंग हैं खुल्ल्मखुल्ला फाइट करती हैं जैसा कि इस खबंर में हम आपको बता रहे हैं। माहौल बदल चुका है अब लड़कियां भी लड़कों की तरह सड़क पर मारपीट करती हैं, कब्जा हटवाती हैं और तो और दुकान भी खाली करवाती हैं। आगरा का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़कियां मिलकर एक दुकानदार को पीट रही हैं।दुकानदार और लड़कियों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़कियां मिलकर एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट कर रही हैं।
कॉस्मेटिक दुकान पर दो युवतियों ने उत्पात मचाया Girls Fight Viral
मामला आगरा का है, आगरा के राजपुर चुंगी मार्केट में कॉस्मेटिक दुकान पर दो युवतियों ने जमकर उत्पात मचाई है। दुकानदार से मारपीट के साथ ही तोड़फोड़ भी की गई है। दुकानदार भी महिला ही थी तो बालों को पकड़कर खींचना भी शुरू हो गया। दुकानदार और लड़कियां दोनों एक दूसरे के बालों को पकड़कर खींचती दिखाई दी।लड़कियों ने दुकानदार को पीटने के बाद डंडे लेकर दुकान के सामान को भी तोड़ दिया। मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है और इस पर कार्रवाई करने की अपील की है।
click Link For Viral Video – https://x.com/i/status/1851929710952923154
मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि लड़कियां दुकान खाली करवाने के लिए पहुंची थीं और फिर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद फ़िल्मी स्टाइल में मारपीट भी शुरू हो गई। दुकानदार और लड़कियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। वहां मौजूद तमाम लोग तमाशा देखते रहे।मारपीट के बाद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। दोनों लड़कियां वहां से चली गईं। कुछ ही देर बाद एक लड़की वापस आई और ट्यूबलाइट से दुकानदार महिला पर हमला कर दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद सामने आए तथ्यों के अनुसार कार्रवाई करने की बात कह रही है।
हेलो मैडम ! मेरा रेप हुआ है क्या करू ? https://shininguttarakhandnews.com/rape-victim-in-india/