Golgappa Video Viral गोलगप्पे, फुल्की, बताशे, पानीपुरी….आप चाहे इस डिश को किसी भी नाम से जानते हों, इसकी दीवानगी लोगों में एक जैसी है. पिज्जा-बर्गर के दौर के युवाओं को भी जब गोलगप्पों की लत लग जाती है, तो फिर वो इस स्ट्रीट फूड से खुद को वंचित नहीं रख पाते. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि गोलगप्पे बेचने वाले व्यक्ति की मासिक कमाई कितनी होती होगी? क्या पानीपुरी का ठेला लगाने से उसे फायदा मिलता है भी है या नही? लेकिन जनाब इस बंदे की कमाई सुनकर आपको पता चलेगा कि कई प्राइवेट नौकरी वालों से भी ज्यादा वो कमाता है.
जानिए एक महीने की कमाई Golgappa Video Viral

सोशल मीडिया पर एक पानीपुरी, जिसे आमतौर पर गोलगप्पे कहा जाता है, बेचने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जब उससे उसकी कमाई के बारे में पूछा गया तो शायद उसके बराबर कोई प्राइवेट नौकरी वाला कमाता होगा। प्राइवेट कंपनियों में 9 से 5 की नौकरी करने वाले लोग शायद अपने करियर के एंट्री लेवल या फिर मिड लेवल पर जॉब करते हुए मंथिली सैलरी नहीं कमा पा रहे होंगे, जो एक पानीपुरी वाला कुछ घंटों में अपनी रेडी लगाकर पूरे महीने में कमा लेता होगा। दरअसल, अपनी आदमनी का खुलासा खुद एक गोलगप्पे बेचने वाले ने किया है।
जब शख्स ने गोलगप्पे से उसकी कमाई के बारे में जानना चाहा तो पहले वो हिचकिचाते नजर आया। और फिर बताया कि उसका प्रॉफिट 25 है, जिस पर कंटेंट क्रिएटर ने सोचा कि शायद वो 25 हजार रुपए कमाने की बात कर रहा है, लेकिन फिर गोलगप्पा वाला कहता है कि वो 25 हजार नहीं, बल्कि 2500 रुपए की बात कर रहा है, वो भी हर दिन का प्रॉफिट। ऐसे में अगर हिसाब से लगाए तो गोलगप्पे वाला एक महीने में 75 हजार रुपए तक कमा लेता है।
हसीन लव बॉम्बिंग के शातिर खतरे से सावधान ! https://shininguttarakhandnews.com/love-bombing/