Good Bad Touch देश में महिलाओं पर हो रहे अपराध बढ़ते ही जा रहे है। वहीं मासूम बच्चियों से अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्कूल में टीचर बच्चियों को अच्छी शिक्षा तो देते है, लेकिन उनकी सुरक्षा के बारे में ना कोई पढ़ाता है और ना ही बताता है। ऐसे में बहुत सी मासूम बच्चियां अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में कुछ समझ भी नहीं पाती है।
हर माता पिता के लिए प्रेरक है शिक्षिका Good Bad Touch

हाल ही में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर एक महिला टीचर ने बेहतरीन पहल की है। महिला टीचर ने स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बच्चियों से होने वाली गलत और सही हरकतों के बारे में बताया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो ‘बैड टच’ और ‘गुड टच’ के नाम से तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला टीचर बच्चियों से देखभाल करने वाले स्पर्श, जैसे सिर पर थपथपाना या गले लगाना, और एक हानिकारक स्पर्श जो शारीरिक या भावनात्मक रूप से चोट पहुंचा सकता है, के बीच अंतर समझाने के लिए सरल भाषा और संबंधित उदाहरणों का उपयोग कर रही है। उनका दृष्टिकोण न केवल जानकारीपूर्ण है, बल्कि सशक्त भी है, जो बच्चों को कभी भी अनुचित स्पर्श का अनुभव होने पर अपनी परेशानी जाहिर करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ट्विटर पर इस वीडियो को कई जागरूक यूजर्स ने पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक महिला शिक्षक अपने छात्रों को ‘अच्छे स्पर्श’ (Good Touch) और ‘बुरे स्पर्श’ (Bad Touch) की महत्वपूर्ण अवधारणा के बारे में शिक्षित करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘यह टीचर प्रसिद्ध होने की हकदार है। इसे पूरे भारत के सभी स्कूलों में दोहराया जाना चाहिए। इसे जितना हो सके शेयर करें।’
लड़के सिर्फ लड़कियों के आंसू ही नहीं पोछते बल्कि….https://shininguttarakhandnews.com/handsome-weeping-boys/