Guinness World Record दुनिया में अलग-अलग कैटेगरी में तरह-तरह के रिकॉर्ड आपने देखे होंगे. कोई कुछ नया कर देता है, तो वो रिकॉर्ड बन जाता है. कुछ लोग इसके लिए खासी मेहनत करते हैं तो कुछ लोगों को कुदरत ही कुछ ऐसी नायाब चीज़ देती है, जो रिकॉर्ड बना दे. ऐसी ही चार अमेरिकी बहनों को कुदरत ने लंबी उम्र का तोहफा दिया है और वे बन चुकी हैं, दुनिया की सबसे अधिक उम्र वाली बहनें.Guinness World Record कुल मिलाकर उम्र होती है 383 साल
Guinness World Record बहनों को कुदरत ने लंबी उम्र का तोहफा दिया

- Guinness World Record कैलिफोर्निया की रहने वालीं जॉनसन सिस्टर्स ने अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. वे दुनिया की सबसे लंबी उम्र वाली बहनें बन चुकी हैं, जिनकी उम्र को जोड़ दिया जाए तो ये 389 साल आएगी. ये अपने आप में रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहले गोबेल फैमिली के सिबलिंग्स के नाम 383 साल की कंबाइंड एज का रिकॉर्ड था, जिसे उन्होंने तोड़ा है.Guinness World Record चारों बहनों की उम्र है 92 के पार

- जहां दुनिया में औसत उम्र 65-68 साल तक सिमटती जा रही है, वहीं कैलिफोर्निया की ये बहनें स्वस्थ ज़िंदगी जीकर लोगों को प्रेरणा दे रही हैं. चारों बहनों की उम्र मिलाकर 389 साल और 197 दिन हो चुकी है. अगर अलग-अलग उम्र की बात करें, तो सबसे बड़ी बहन की Arlowene Johnson Overskei की उम्र 101 साल है, Marcene Johnson Scully की उम्र 99 साल है, Doris Johnson Gaudineer की उम्र 96 साल है और सबसे छोटी Jewell Johnson Beck की उम्र 93 साल हो चुकी है. वे अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में रहती हैं, लेकिन हर साल गर्मियों में एक बार ज़रूर मिलती हैं.

Guinness World Record रिपोर्ट के मुताबिक वे आपस में फोन से बातचीत करती रहती हैं. यूं तो उनका स्वभाव अलग-अलग है, लेकिन उनके बीच का बॉन्ड कमाल का है. जब उनसे पूछा गया कि कौन सी चीज़ ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित किया तो उनका कहना था कि वे अब तक ज़िंदा हैं, ये अपने आप में सेलिब्रेट करने की बात है…
Must Read This – https://shininguttarakhandnews.com/ankita-bhandari-murder-update-news/