Ankita Bhandari Murder Update वो बिटिया अब नहीं है , देश प्रदेश और पहाड़ रो रहा है ऐसे कैसे कोई हैवान बन सकता है ? बड़े सपने देखने वाली होनहार लड़की की ज़िंदगी छोटी कैसे हो गयी ? क्या कोई ऐसा सच भी है जो परदे में है ? क्या खौफनाक वारदात का सबसे घिनौना सच अभी आना बाकी है ? ये सवाल पहाड़ का है , लाखों पहाड़ियों का है देश की करोड़ों बेटियों का है। अंकिता की तड़पती आत्मा का है।
Ankita Bhandari Murder Update वारदात का सबसे घिनौना सच आना बाकी

- Ankita Bhandari Murder Update अंकिता भंडारी की हत्या से सुर्खियों में आए वनंत्रा रेजॉर्ट (Vanantra Resort) के पूर्व कर्मचारियों अब सामने आ रहे हैं। उन्हें भी आत्मा कचोट रही होगी तभी तो अब बेशर्म रैशज़ादों की करतूत खुलने लगी है। इन्साफ का भी यही तकाजा है कि उस हत्यारे रेजॉर्ट की पोल खुलनी ही चाहिए। दो महीने पहले रेजॉर्ट का काम छोड़कर गए मेरठ निवासी विवेक और इशिता ने आरोप लगाया कि रेजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य महिला कर्मचारियों पर बुरी नजर रखता था। सैलरी मांगने पर मारपीट और चोरी जैसे आरोप लगाकर नौकरी से निकाल देता था।
Ankita Bhandari Murder Update दंपती ने बताया कि रेजॉर्ट में बाहर से लड़कियां बुलाई जाती थीं, लेकिन उनकी एंट्री दर्ज नहीं होती थी। इन लड़कियों को ग्राहकों के कमरे में भेजा जाता था। खास ग्राहकों की भी रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी। बिना लाइसेंस के शराब स्टॉक कर ग्राहकों को दोगुने दाम पर बेचना भी आम था। ग्राहकों को चरस, स्मैक, गांजे की भी सप्लाई होती थी।
- Ankita Bhandari Murder Update इशिता ने बताया कि रेजॉर्ट के कर्मचारियों को पुलकित कहता था कि उसे इशिता पसंद है। एक कर्मचारी ने मुझे यह बताया था। पुलकित मुझे पति विवेक से अलग करना चाहता था। इलाके का पटवारी भी पुलकित से मिला था। एकबार किसी ग्राहक का ब्लूटूथ स्पीकर छूट गया तो पति ने यह सोचकर उसे रख लिया कि ग्राहक के आने पर लौटा देंगे। लेकिन पुलकित ने चोरी का झूठा आरोप लगा दिया।

- Ankita Bhandari Murder Update वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी ने रिजॉर्ट को लेकर के कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि मैंने मई में ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में काम शुरू किया था. लेकिन जुलाई में वहां से नौकरी छोड़ दी थी. वहां अंकित गुप्ता और पुलकित आर्य लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही गंदी गालियां देते थे. वो घिनौनी हरकत करने की कोशिश करता था. रिसॉर्ट में कई बड़े नेता आते थे, जिनको पुलकित आर्या वीआईपी गेस्ट बताकर बिना एंट्री किए रिजॉर्ट में रखता था.
- Ankita Bhandari Murder Update उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर रिसॉर्ट में काम कर चुकी पूर्व महिला कर्मचारी ने बड़ा खुलासा किया है। उसका कहना है कि रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता लड़कियों से बदसलूकी करते थे। पूर्व कर्मचारी ने कहा, ‘मैंने वनंतरा रिसॉर्ट मई में जॉइन किया था, लेकिन जुलाई में नौकरी छोड़ दी थी। पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता लड़कियों से बदसलूकी करते थे और उन्हें अपशब्द कहते थे। वे रिसॉर्ट में लड़कियां लाते थे, वहां VIP भी आते थे। ‘इंतज़ार कीजिये जब SIT की जाँच खुलासे दर खुलासे करेगी
गर्लफ्रैंड बनो 2 लाख महीना दूंगा , दिया खुला ऑफर https://shininguttarakhandnews.com/boys-need-girlfriends-on-salary-china/
