Haridwar Kumbh हरिद्वार कुंभ के लिए 37 करोड़ स्वीकृत

Haridwar Kumbh मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुम्भ मेला-2027 के 11 नवीन निर्माण कार्यों के लिए राज्य स्तरीय एम्पावर्ड समिति की बैठक में संस्तुत 37.34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है. मुख्यमंत्री द्वारा 15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में अग्निशमन सेवाओं एवं आधुनिकीकरण के लिए स्वीकृत 79 करोड़ रुपये, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखंड पाबौ में सीकू तिमली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य के लिए 3.26 करोड़ रुपये के साथ ही विधानसभा क्षेत्र प्रताप नगर में पीपलडाली से म्यूण्डा ललवाली तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य के लिए 1.78 करोड़ की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

Haridwar Kumbh

मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के टनकपुर में ग्राम पंचायत नायकगोठ के किरोडा नाले में 480 मीटर और 120 मीटर स्पान पुल के निर्माण के लिए 48.38 करोड़ और जनपद टिहरी के विधानसभा क्षेत्र नई टिहरी के लिए की गई नई टिहरी में स्थित विद्या मंदिर इण्टर कालेज में सामुदायिक भवन का निर्माण संबंधी घोषणा के क्रियान्वयन के लिए 91.84 लाख के सापेक्ष पूर्व में स्वीकृत कुल धनराशि 55.10 लाख रुपये के अनुक्रम में अवशेष 36.74 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.